चौथी बीवी को मारकर, लाश छुपाने के लिए रची ऐसी खौफनाक साजिश...लेकिन महिला के हाथ ने खोल दिया पूरा मामला!

MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. लेकिन हत्या के बाद उसने शव के साथ जो किया, वह दिल दहला देने वाला था. इस मामले में पुलिस ने अब बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जांच में जुटी हुई है.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

• 01:49 PM • 04 May 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी. इस  वारदात के बाद उसने महिला की बॉडी के साथ जो किया, उसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. हत्या को छिपाने के लिए आरोपी ने एक झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन ग्रामीणों ने उसकी इस साजिश की पोल खोल दी. बताया जा रहा है कि दोनों की पहले की शादियों से बच्चे भी हैं.

Read more!

यहां घटना मध्य प्रदेश के बड़वाह थाना क्षेत्र के सुलगांव गांव की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक,आरोप है कि 45 साल के लक्ष्मण ने अपनी चौथी पत्नी रुकमणी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे बॉडी को अपने ही बिस्तर के नीचे दफना दिया.  हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद लक्ष्मण कई दिनों तक उसी बिस्तर पर सोता रहा, जिसके नीचे पत्नी की लाश दबाई हुई थी. 

दोनों साथ में पीते थे शराब

पुलिस के मुताबिक, लक्ष्मण और रुकमणी दोनों को ही शराब की लत थी. उनके बीच अक्सर विवाद होता रहता था. दोनों की छह साल पहले शादी की थी. बताया जा रहा कि लक्ष्मण की ये चौथी शादी थी और रुकमणी की तीसरी. दोनों के ही पिछले विवाहों से बच्चे  भी थे. हलांकि, वो उनके साथ नहीं रहते थे.

हत्या के बाद पहुंचा गांव

जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद शुक्रवार को लक्ष्मण गांव में लोगों को बताया कि रुकमणी ने जहर खा लिया है. ग्रामीणों ने फौरन घटने के बारे में पुलिस को सूचना दी. लेकिन तब तक रुकमणी की मौत हो गई थी. 

ऐसे मिली पुलिस को लाश 

इस बीच जब पुलिस लक्ष्मण के घर पहुंची तो वहां तेज बदबू फैली हुई थी. इस दौरान पुलिस ने जब  जांच की तो उन्हें वहां  बिस्तर के नीचे मिट्टी में दबी एक महिला की बॉडी दिखी.  बॉडी का एक हाथ बाहर की तरफ निकला हुआ था. इस दौरान पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि रुकमणी की को लगभग  3 से 4 दिन पहले मारा गया था.

पड़ोसियों से बोला झूठ

वहीं पत्नी की हत्या करने के बाद लक्ष्मण ने आसपास के लोगों को बताया था कि उसकी पत्नी रिश्तेदारों के घर पर गई है और उसने घर को बंद रखा था. घटना के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और उनका कहना है कि इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़िए:  Bhopal: 'सबाब' के लिए हिंदू लड़कियों के साथ गंदा काम करता था 'लव जिहाद गैंग', हैरान करने वाले खुलासे

    follow google newsfollow whatsapp