love jihad poster controversy: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के भाटपुरा क्षेत्र में नवरात्रि के अवसर पर गरबा पंडालों में एक अनूठा सामाजिक संदेश देखने को मिला है. श्री बालवीर हनुमान भक्त मंडल द्वारा लगाए गए पोस्टरों में महिलाओं और युवतियों को 'लव जिहाद' से सावधान रहने की अपील की गई है.
ADVERTISEMENT
गरबा के पंडाल के उपर लगे इन पोस्टरों पर बड़े ही प्रभावशाली शब्दों में लिखा गया है, "बहन, तू दुर्गा बन, काली बन, झांसी की रानी बन, पर कभी लव जिहाद की शिकार मत बन." इस मैसेज के माध्यम से मंडल वहां की महिलाओं को सामाजिक बुराइयों से बचने और सतर्क रहने की प्रेरणा देने की कोशिश की है
इसके साथ ही, पोस्टरों में अलग अलग नारे भी शामिल किए गए हैं जो जागरूकता फैलाने का काम करते हैं.
गरबा में आने वाले महिलाओं को देना है संदेश
मंडल के सदस्य चंदन सोनी और वैभव सोनी ने कहा कि इन पोस्टर्स के चिपकाने का मकसद गरबा पंडाल में आने वाली महिलाओं को यह बताना या संदेश देना है कि वे किसी भी तरह के गलत प्रभावों से बचें और अपने परिवार व समाज के लिए जागरूक बनें.
इतना ही नहीं इस पंडाल में गैर-हिंदू युवकों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, जिससे यह मुद्दा और भी चर्चा में आ गया है.
विवाद शुरू
हालांकि, इस कदम को लेकर समाज और धार्मिक स्तर पर विवाद भी शुरू हो गया है. कुछ लोग इसे सामाजिक जागरूकता का प्रयास मान रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे विवादास्पद भी बता रहे हैं. फिलहाल प्रशासन की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नवरात्रि जैसे धार्मिक उत्सव के दौरान इस तरह के संदेशों का होना यह दर्शाता है कि समाज में सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, हालांकि इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि सभी पक्षों की भावनाओं का सम्मान किया जाए और संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जाए.
ये भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी के पुतला दहन पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का सख्त फैसला, राज्य सरकार को कड़े निर्देश जारी
ADVERTISEMENT