आरोप से बरी होकर महाकाल के दरबार पहुंचे मिर्ची बाबा, शिवराज सरकार को बदलने की लगाई गुहार

Michi Baba News: दुष्कर्म के आरोप से बरी होकर मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल से वर्तमान सरकार को बदलने की प्रार्थना की. उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP Govt.) पर संतों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया. दरअसल मिर्ची बाबा को […]

Mirchi Baba, MP News, Ujjain, mahakal, video viral
Mirchi Baba, MP News, Ujjain, mahakal, video viral

संदीप कुलश्रेष्ठ

09 Sep 2023 (अपडेटेड: 09 Sep 2023, 07:18 AM)

follow google news

Michi Baba News: दुष्कर्म के आरोप से बरी होकर मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) उज्जैन के महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल से वर्तमान सरकार को बदलने की प्रार्थना की. उन्होंने बीजेपी सरकार (BJP Govt.) पर संतों को झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया. दरअसल मिर्ची बाबा को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. महाकाल मंदिर में मिर्ची बाबा के हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है.

Read more!

मिर्ची बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कलेक्टर और एसडीएम दोनों से बात की थी, इसके बावजूद भी मुझे बाबा के दर्शन करने और गर्भ गृह में जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का नाम लेते हुए कहा कि उन्हें नहीं रोका जाता है, मुझे रोका जाता है. संत कांग्रेस या बीजेपी का नहीं होता है संत तो सनातन धर्म का होता है.

वर्तमान सरकार बदल जाए- मिर्ची बाबा

गर्भ गृह में प्रवेश नहीं मिलने से नाराज होकर मिर्ची बाबा ने महाकाल (Baba Mahakal) से प्रार्थना की कि वर्तमान सरकार को बाबा उखाड़ फेंके, क्योंकि इन्होंने संतों का अपमान किया है. मिर्ची बाबा ने भगवान महाकाल से प्रार्थना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बदल जाए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संत दुखी है, सभी पीड़ित हैं. मंदिर के दर्शन करने के लिए संतों को रोका जा रहा है. उन्होंने चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि आज तेरे दरबार में एक संत चिल्ला रहा है संतों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. मिर्ची बाबा ने कहा कि पूरे भारतवर्ष का अपमान करने वाली सरकार आज संतो को रोक रही है, संतों को रुला रही है, संतों को झूठे केसों में फंसा रही है. इसके लिए महाकाल इन्हें दंडित करेगा और मध्य प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकेगा.’

मैं कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने की बात करता हूं

मीडिया से बातचीत करते हुए मिर्ची बाबा ने कहा कि महाकाल से आज रो-रोकर शिकायत की है. पंचायती निरंजन का महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद जी गिरी महाराज मिर्ची बाबा को पूरा देश जानता है. मिर्ची बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे इसलिए रोक दिया जाता है कि मैं गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की आवाज लग रहा हूं. मैं केवल सच्चे कमलनाथ (kamalnath) को मुख्यमंत्री बनाने की बात करता हूं तो मेरी पीठ पर कांग्रेस का निशान लगा दिया जाता है, जबकि संत केवल सनातन धर्म का है. मैं इसी महाकाल में उसे वक्त आवाज उठायी थी जब यहां पैसा लिए जाते थे मैं वह संत हूं.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर महाकाल के दरबार पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार, क्रिकेटर शिखर धवन ने भी किए दर्शन

    follow google newsfollow whatsapp