भोपाल की 21 साल की मॉडल खुशी अहिरवार की रहस्यमयी मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. मंगलवार, 11 नवंबर की शाम पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई अहम बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, खुशी प्रेग्नेंट थीं और उनकी फैलोपियन ट्यूब फटने से अंदरूनी खून बहने (इंटर्नल ब्लीडिंग) की वजह से मौत हुई है.
ADVERTISEMENT
हालांकि रिपोर्ट में ये साफ नहीं है कि फैलोपियन ट्यूब किसी मेडिकल कॉम्प्लिकेशन की वजह से फटी या किसी मारपीट के कारण. यही वजह है कि पुलिस ने अब विसरा जांच के लिए भेजा है ताकि मौत का असली कारण पता लगाया जा सके.
रिपोर्ट में बाहरी चोटों का जिक्र नहीं
इंडिया टुडे के रिपोर्टर रवीश पाल सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुशी के शरीर पर किसी बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए है. जबकि खुशी के परिवार का आरोप है कि उनके बॉयफ्रेंड कासिम अहमद ने उसे बेरहमी से पीटा था. परिवार का कहना है कि खुशी के कंधे, गर्दन और चेहरे पर चोटें थीं और कासिम की मारपीट के कारण ही उसकी मौत हुई.
कासिम का बयान और पुलिस की जांच
पुलिस ने बताया कि कासिम ने पूछताछ में कहा कि वह और खुशी उज्जैन से भोपाल बस में लौट रहे थे. रास्ते में फंदा टोल प्लाजा के पास अचानक खुशी बेहोश हो गई. कासिम के मुताबिक, उसने उसे संभालने की कोशिश की लेकिन वह ठंडी पड़ चुकी थी. इसके बाद बस कंडक्टर की मदद से वह उसे ऑटो से चिरायु अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
खुशी के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उनका दावा है कि कासिम ने उसके साथ मारपीट की और इसी वजह से उसकी मौत हुई. फिलहाल पुलिस ने कासिम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.
कौन है खुशी
खुशी ने मॉडलिंग शुरू करने से पहले एक बैंक में नौकरी की थी. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘डायमंड गर्ल’ पर 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपनी मॉडलिंग की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती थीं.
फिलहाल, खुशी का शव परिवार को सौंप दिया गया है और परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए सागर जिले के पैतृक गांव ले गए हैं. पुलिस अब विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है, जिससे पता चल सकेगा कि आखिर खुशी की मौत हादसा थी या साजिश.
ये भी पढ़ें: बालाघाट: रोज की तरह काम पर जा रही थी शीतल, दिनदहाड़े प्रेमी ने गला रेतकर कर दी हत्या
ADVERTISEMENT

