MP Board 10th,12th Result Out: एमपी बोर्ड में इसबार लड़कियों ने मारी बाजी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

MP Board 10th,12th Result Out: मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

NewsTak

न्यूज तक

06 May 2025 (अपडेटेड: 06 May 2025, 01:30 PM)

follow google news

MP Board 10th,12th Result Out: मध्य प्रदेश के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसबार रिजल्ट में बेटियों ने फिर बाजी मारी है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से इसकी आधिकारिक घोषणा की. 10वीं में टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया तो वहीं 12वीं में प्रियल द्विवेदी ने टॉप किया है.

Read more!

ऐसे करें रिजल्ट चेक

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर mpresults.nic.in या mpbse.nic.in जाएं. 

Step 2: होमपेज पर रिजल्ट लिंक खोजें

"MP Board 10th Result 2024" या "MP Board 12th Result 2024" लिखा हुआ लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

Step 3: रोल नंबर और आवेदन क्रमांक दर्ज करें

रोल नंबर (Roll Number) और आवेदन क्रमांक (Application Number) सही-सही दर्ज करें (यह आपके एडमिट कार्ड पर होता है).

Step 4: “Submit” बटन पर क्लिक करें

सभी जानकारी सही भरने के बाद "Submit" या "View Result" पर क्लिक करें.

Step 5: रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं

आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसमें विषयवार अंक होंगे.

Step 6: रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट करें

PDF के रूप में रिजल्ट डाउनलोड करें, भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

लाखों स्टूडेंट्स हुए थे परीक्षा में शामिल

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार, कक्षा 10वीं की परीक्षा में इस साल 9 लाख 53 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से 76.22% विद्यार्थी सफल घोषित किए गए. वहीं कक्षा 12वीं में इस वर्ष 7 लाख 6 हजार छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें से 74.48% ने सफलता हासिल की है.

अपने आप को कम ना समझे-सीएम यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और परीक्षा में बाजी मारी है. उन्होंने असफल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे खुद को फेल न समझें, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा. माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने बताया कि जो छात्र परीक्षा में असफल रहे हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकते हैं. यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार की पहल को लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है.

यह खबर भी पढ़ें: एमपी बोर्ड 12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी ने गजब कर दिखाया, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश

    follow google newsfollow whatsapp