MP: सोने के सिक्कों के चक्कर में ग्रामीणों ने खोद डाली पूरी सड़क, पुलिस पहुंची तो नजारा देख उड़ गए होश

मध्य प्रदेश के छतरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब राजगढ़ पैलेस के पास खुदाई से निकली मिट्टी में अचानक सोने के सिक्के चमकने लगे. बारिश की बूंदों ने मिट्टी में दबे 500 साल पुराने खजाने को उजागर कर दिया, जिसके बाद पूरे गांव में सोना लूटने की होड़ मच गई. पुलिस और प्रशासन अब जांच में जुटे हैं.

MP News
MP News

लोकेश चौरसिया

follow google news

क्या आपने कभी सुना है कि मिट्टी के ढेर से अचानक सोना निकलने लगे? मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसी ही अविश्वसनीय घटना सामने आई है, जिसने रातों रात पूरे गांव की किस्मत बदल दी और इलाके में सनसनी फैला दी. मामला बमीठा थाना इलाके के राजगढ़ गांव का है. यहां प्रसिद्ध द ओबेरॉय राजगढ़ पैलेस के पास चल रहे निर्माण कार्य के दौरान निकली मिट्टी में सोने के सिक्के मिलने का दावा किया गया है.

Read more!

बारिश की बूंदों ने खोला राज

जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ पैलेस में स्टाफ क्वार्टर बनाने के लिए खुदाई की गई थी और वहां से निकली मिट्टी को पास ही सड़क किनारे फेंक दिया गया था. बुधवार को जब हल्की बारिश हुई तो पानी पड़ते ही मिट्टी के भीतर दबी कोई चीज चमकने लगी. सबसे पहले एक छोटी बच्ची की नजर उस सुनहरी चमक पर पड़ी. जब उसने पास जाकर देखा तो वह सोने का सिक्का था. देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई कि मिट्टी में सोना निकल रहा है.

गांव वालों ने रातों रात खोद डाली सड़क

खजाने की खबर मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम फावड़े, कुदाल और गेंती लेकर मौके पर पहुंच गया. किसी को 5 सिक्के मिले तो किसी को 10, और कुछ ग्रामीणों का तो यहां तक दावा है कि लोगों को सोने के बिस्कुट भी मिले हैं. गांव के सरपंच के अनुसार, कुछ लोगों को 30 से 40 तक सिक्के मिले हैं, जिनमें से एक-एक सिक्के का वजन लगभग 10 ग्राम बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर ग्रामीणों द्वारा सिक्के खोजने के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

प्रशासनिक हलचल और ऐतिहासिक महत्व

जैसे ही पुलिस को इस 'गोल्ड रश' की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और खुदाई रुकवाई. बताया जा रहा है कि यह राजगढ़ पैलेस करीब 350 साल पुराना है और बुंदेला राजवंश से ताल्लुक रखता है. ग्रामीणों का मानना है कि यह खजाना 500 साल पुराना प्राचीन धन है. वर्तमान में इस पैलेस को ओबेरॉय ग्रुप को लीज पर दिया गया है. फिलहाल, पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, जो यह पुष्टि करेगा कि ये सिक्के असली सोने के हैं या किसी अन्य धातु के. फिलहाल, गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस लोगों से सिक्के वापस जमा करने की अपील कर रही है.

यह भी पढें: वर्दी, हथकड़ी और रील...डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को भारी पड़ी ये गलती, अब इंदौर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

    follow google news