वर्दी, हथकड़ी और रील...डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को भारी पड़ी ये गलती, अब इंदौर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Ranjit Singh Reel Controversy: अपने अनोखे डांसिंग स्टाइल के लिए देशभर में मशहूर हैं चर्चित ट्रैफिक पुलिसकर्मी रंजीत सिंह बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. अनुशासनहीनता और वर्दी में रील बनाने के आरोप में विभाग ने उन पर गाज गिराई है. अब उन्हें कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर वापस मूल पद यानी आरक्षक बना दिया गया है.

Dancing Cop Ranjit Singh
Dancing Cop Ranjit Singh
social share
google news

Dancing Cop Ranjit Singh: सोशल मीडिया पर अपनी रील और ट्रैफिक संभालने के दौरान अपनी मूनवॉक स्टाइल से लाखों दिल जीतने वाले डांसिंग कॉप रंजीत सिंह की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है. कभी अपनी कार्यशैली के लिए हाई कोर्ट के जज से तारीफ पाने वाले रंजीत सिंह को अब विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. इंदौर पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रंजीत सिंह का डिमोशन कर दिया है. वर्तमान में रंजीत इंदौर पुलिस लाइन में तैनात थे. 

जानकारी के मुताबिक साल 2021 में उन्हें उनकी सेवाओं को देखते हुए कार्यवाहक हेड कांस्टेबल बनाया गया था. लेकिन वे हाल ही में सोशल मीडिया में पुलिस की वर्दी पहने, हथकड़ी और हथियारों के साथ रील बनाते नजर आए थे. विभाग ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता माना और उनका डिमोशन कर दिया है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पुष्टि की है कि रंजीत को उनके मूल पद यानी कांस्टेबल पर वापस भेज दिया गया है. 

पुराने विवादों ने भी बढ़ाई मुश्किलें

रंजीत सिंह की मुश्किलें सिर्फ रील तक सीमित नहीं हैं. कुछ समय पहले 'राधिका' नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. युवती का दावा था कि रंजीत उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजते थे और मिलने के लिए इंदौर बुलाते थे. हालांकि रंजीत सिंह ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता पाने का जरिया बताया था. लेकिन इस मामले की विभागीय जांच अभी भी जारी है. सूत्रों की मानें तो डिमोशन की कार्रवाई में इस विवाद की भी अहम भूमिका रही है.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रंजीत सिंह के लाखों फॉलोअर्स हैं. उनकी इस सजा के बाद सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. कुछ लोग इसे विभाग की सख्त और सही कार्रवाई बता रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाए रखना है न कि ड्यूटी के दौरान रील बनाना. वहीं रंजीत के फैंस का मानना है कि उनकी कला ने इंदौर ट्रैफिक को एक नई पहचान दी थी. ऐसे में इसलिए इतनी सख्त सजा नहीं मिलनी चाहिए थी. फिलहाल रंजीत सिंह अब एक बार फिर सिपाही की वर्दी में अपनी ड्यूटी करते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: पहले महिला को गोदाम में बुलाया, फिर...बीजेपी नेता पुलकित टंडन का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

    follow on google news