बंदर की ड्रेस, हाथ में उस्तरा…MP विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायकों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस ने विरोध का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया जिसने पूरे परिसर में हलचल मचा दी. कई विधायक बंदर जैसी ड्रेस पहनकर और हाथ में उस्तरा लेकर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी सरकार पर तीखा प्रतीकात्मक हमला किया गया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे “बंदर के हाथ में उस्तरा” वाली सरकार बताते हुए बेरोजगारी, किसान संकट और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए.

Madhya Pradesh News
Madhya Pradesh News

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Madhya Pradesh Congress Protest: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस बीच सत्र के तीसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन इस बार कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का जो अनोखा तरीका अपनाया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ कई कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में बंदर की तरह दिखने वाली ड्रेस पहनकर पहुंचे. परिसर में विधायकों को इस तरह से देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Read more!

नेता प्रतिपक्ष ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व

विधानसभा परिसर में किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने किया. इस दौरान बंदर की ड्रेस पहने विधायकों के हाथ में उस्तरा भी था. ऐसे में 'बंदर के हाथ में उस्तरा' की टैगलाइन के साथ आक्रोश व्यक्त किया गया. वहीं, अन्य विधायकों ने हाथ में प्ले कार्ड पकड़े हुए थे. इसमें अलग अलग तरह के स्लाेगन लिखे हुए थे. मामले में बाेलते हुए सिंघार ने कहा, "बंदर रूपी भाजपा सरकार के हाथ मे उस्तरा आ गया है, जिससे वह प्रदेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर उस्तरा चला रही है.''

यहां देखें खबर का वीडियो

सिंघार ने कहा, ''आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त है. चाहे जनसेवा मित्र हों या सरकारी भर्ती प्रक्रियाएं, सब कुछ ठप पड़ा है. महिलाओं की सुरक्षा संकट में है, किसान आत्महत्या को मजबूर हैं और बढ़ते अपराधों ने कानून-व्यवस्था को चौपट कर दिया है. प्रदेश की यह दयनीय स्थिति साफ बताती है कि बंदर के हाथ में उस्तरा दे दिया गया है.''

बीजेपी सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

विधानसभा परिसर में पहुंचे कांग्रेस विधायकों ने बंदर मास्क पहनकर भाजपा सरकार का प्रतीकात्मक पुतला भी बनाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार विकलांग पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में गड़बड़ी कर रही है, साथ ही खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. उनका आरोप है कि सरकार जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP Weather update: मध्य प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 5-6 दिसंबर को 2-3 डिग्री तक गिरेगा तापमान

    follow google news