MP News: मध्यप्रदेश में चुनावी साल है. यही कारण है कि बड़े-बड़े नेताओं के दौरे प्रस्तावित हैं. बीते दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर थे. गांधी शाजापुर जिले के पोलाई कला में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां आम जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को भी मंच से संबोधित किया. इस दौरान उनहोंने महिला आरक्षण को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. लेकिन इसी बीच मंच पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है.
ADVERTISEMENT
दरअसल कांग्रेस के मंच पर कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. स्वागत कार्यक्रम के दौरान एक महिला नेत्री राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंची थी, जिसे राहुल गांधी ने मना कर दिया और वहां मौजूद नेताओं ने वहां से जाने के लिए कहा. जिसके बाद वह महिला नेत्री वहां से हट गई. लेकिन इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजनीतिक दल कांग्रेस पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रही है.
ये भी पढ़ें: सिंधिया ने मंच से सुनाई कांग्रेस छोड़ने की पूरी कहानी, फिर जनता से पूछा ये चौंकाने वाला सवाल
Loading the player...
BJP लगा रही कांग्रेस पर आरोप
बीजेपी वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. बीजेपी का आरोप है कि एक तरफ तो कांग्रेस महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए बात करती रहती है, लेकिन दूसरी तरफ वे महिलाओं का भरे मंच से अपमान कर रहे हैं. महिलाओं का और कार्यकर्ताओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है.
कौन हैं वो महिला नेत्री जिसे मंच से हटाया
वायरल वीडियो में जिस महिला नेत्री को मंच से हटाया गया, वो महिला नेत्री रचना जैन हैं. वे शुजालपुर नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. पूर्व मे अकोदिया की आम सभा में कमलनाथ की सभा मे नही बोलने से नाराज हो गयी थीं. अब देखना होगा कि इस बार इस महिला नेत्री का क्या एक्शन रहता है.
ये भी पढ़ें: MP Election: कमलनाथ का BJP पर तंज, कहा- ‘जिन्हें टिकट मिल रहा वे नाराज-नाखुश’
ADVERTISEMENT