MP Election: वोट मांगने का अजब-गजब तरीका! कोई घोड़े पर सवार तो कोई जनता के लिए सेक रहा पराठा

मध्य प्रदेश चुनाव की वोटिंग के लिए अब महज एक सफ्ताह का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में पूरी तागत झोंकते नजर आ रहे हैं

mp election 2023 mp politics mp news mp breaking news mp news update kailash vijayvargiye bhopal
mp election 2023 mp politics mp news mp breaking news mp news update kailash vijayvargiye bhopal

रवीशपाल सिंह

09 Nov 2023 (अपडेटेड: 09 Nov 2023, 03:04 AM)

follow google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव की वोटिंग के लिए अब महज एक सफ्ताह का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में पूरी तागत झोंकते नजर आ रहे हैं, तो कहीं जनता को रिझाने कर लिए बड़े अजब-गजब तऱीके से काम किया जा रहा है. कोई इस चुनावी मौसम में पराठे सेकते तो कोई घोड़े पर सवार होकर वोट मांगने जनता के दरवाजें तक जा रहा है.

Read more!

दरअसल मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाली इंदौर-1 पर बड़ा ही अजीबोगरीब बाकया देखने को मिला. इंदौर-1 सीट से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की बहू को पराठे सेकते देख लोग हैरान हो गए. दरअसल ससुर कैलाश विजयवर्गीय के लिए चुनाव प्रचार में जुटी सोनम विजयवर्गीय एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुची थीं. जहां समाज के लोगो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया था.

जहां समाज के लोगों के लिए भंडारे का आयोजन रखा गया था. यहां जब सोनम विजयवर्गीय की नजर पराठे बना रही महिलाओं पर पड़ी तो वह खुद भी उनके पास पहुंच गईं. सोनम विजयवर्गीय ने महिलाओं के साथ खुद भी पराठे सेकने में उनकी मदद की. इस दौरान सोनम विजयवर्गीय ने लाड़ली बहना योजना के बारे जानकारी देते हुए अगली किस्त 7 नवंबर को मिलने की बात बताई.

घोड़े पर बैठकर निकले वोट मांगने

भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र साहू ने इलाके में खराब का हवाला देते हुए, गाड़ी के बजाए घोड़े पर निकलकर प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान वे जनता से कहते भी नजर आए की सड़क न होने के कारण ये तरीका अपनाया है.

70 साल के प्रत्याशी भी बैठे घोड़े पर

चुनाव प्रचार के दौरान ऐसी ही एक अनोखी तस्वीर खरगोन शहर में देखने को मिली, जहां खरगोन विधानसभा से 70 साल के बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पादीदार ने अनोखे अंदाज में चुनावी  जनसंपर्क किया. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार अपने चिरपरिचित अंदाज में घोड़े पर सवार होकर खरगोन के वार्ड क्रमांक 30 के नर्मदा नगर इलाके में जनसंपर्क कर वोट मांगने पहुंचे. जहां घुड़सवारी कर पूर्व कृषि मंत्री पाटीदार ने अनोखे अंदाज में प्रचार किया और जनसंपर्क के दौरान घोड़े पर बैठ कर आम जनता से समर्थन मांगा.

अपने चुनावी प्रचार के दौरान वार्ड में घोड़े पर सवार होकर बीजेपी उम्मीदवार पाटीदार  लवाजमे के साथ मतदाताओं के हाथ जोड कर आशीर्वाद मांगते नजर आए. बीजेपी उम्मीदवार  पाटीदार के इस अनोखे चुनावी प्रचार से मतदाता भी दंग रह गए. उल्लेखनीय है कि बीजेपी उम्मीदवार पाटीदार को बचपन से ही घुड़सवारी का शौक रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक जज्जी को आया अटैक, हालत बिगड़ी; अस्पताल के बेड से की जनता से यह भावुक अपील

    follow google newsfollow whatsapp