Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग ने 5 जुलाई शनिवार यानी आज के लिए कई जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मानसून की सक्रियता और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. इससे नदियां उफान पर हैं.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में अति भारी बारिश का खतरा
मौसम विभाग के अनुसार, मंदसौर, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, शिवनी, मंडला, डिंडोरी और बालाघाट में आज अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में तेज हवाएं (40 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की भी आशंका है.
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
वहीं, माैसम विभाग ने उज्जैन, रतलाम, नीमच, धार, आमालवा, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, पन्ना और कटनी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भी तेज हवाओं और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है.
मानसून पूरी तरह सक्रिय हुआ मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय है और पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले चुका है. पूर्वी मध्य प्रदेश में ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बना हुआ है. बीते 24 घंटों में कई जगहों पर 6 से 7 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है.
जनजीवन पर पड़ रहा है असर
भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है. नदियों और बरसाती नालों में उफान के कारण छोटे पुल और रपटों के ऊपर से पानी बह रहा है. डिंडोरी और बालाघाट जैसे क्षेत्रों में नेशनल हाईवे पर भी पानी बहने से यातायात ठप हो गया है. कई दूरस्थ इलाकों का जिला मुख्यालयों से सड़क संपर्क कट गया है.
अगले दो-तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहेगा. नागरिकों को सतर्क रहने और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT