जिस घर को एक महिला के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है, जब वही घर दरिंदगी का अड्डा बन जाए तो ज़िंदगी भर का जख्म मिल जाता है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में 19 साल की युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जहां बीमारी का इलाज कराने मायके आना उसके लिए कभी न भरने वाला सदमा बन गया.
ADVERTISEMENT
दरअसल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीमारी का इलाज कराने मायके आई एक 19 साल की युवती को अकेला पाकर उसके ही जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह घटना थाटीपुर थाना क्षेत्र के 60 फुटा रोड इलाके की बताई जा रही है. पीड़िता की शादी कंपू क्षेत्र में हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी. इसी वजह से वह इलाज के लिए अपने मायके आई हुई थी.
फोन कॉल से शुरू हुई साजिश
जानकारी के मुताबिक युवती की पहचान उसकी फुफेरी बहन के पति धर्मवीर से थी और दोनों के बीच कभी-कभी बातचीत होती रहती थी. घटना वाले दिन युवती घर पर अकेली थी जबकि उसकी मां और भाई किसी काम से बाहर गए हुए थे.
इसी दौरान आरोपी ने युवती को फोन किया. बातचीत के दौरान जब उसे पता चला कि युवती घर में अकेली है तो उसने कॉल काट दी. कुछ ही देर बाद वह अचानक युवती के घर पहुंच गया.
दरवाजा बंद कर किया जबरन गलत काम
घर में घुसते ही आरोपी ने दरवाजा बंद कर लिया और युवती के साथ जबरदस्ती की. युवती ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन आरोपी नहीं माना. तभी अचानक उसकी मां घर लौट आईं. मां को देखते ही आरोपी युवती को धमकी देकर मौके से फरार हो गया.
पति को बताया सच फिर पहुंची थाने
घटना के बाद युवती ने पूरी बात अपने पति को बताई. इसके बाद पति के साथ वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया.
आरोपी गिरफ्तार पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर ASP जयराज कुबेर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि भरोसे और रिश्तों की आड़ में अपराध करने वालों से कोई भी जगह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड की वापसी के संकेत, कई जिलों में बारिश और कोहरा का अलर्ट
ADVERTISEMENT

