MP Weather: ​​​​​​​मध्य प्रदेश में ठंड की वापसी के संकेत, कई जिलों में बारिश और कोहरा का अलर्ट

MP Weather: मध्य प्रदेश में 24 जनवरी को ज्यादातर जिलों में मौसम साफ और सूखा रहेगा. ग्वालियर, मुरैना, दतिया, छतरपुर समेत कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छा सकता है. तापमान में अगले तीन दिनों तक गिरावट आने की संभावना है.

MP weather update
MP weather update
social share
google news

MP Weather: मध्य प्रदेश में जनवरी के आखिरी सप्ताह में मौसम ने फिर करवट लेनी शुरू कर दी है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा, लेकिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव और सुबह की धुंध ने ठंड का अहसास बढ़ा दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, उसके बाद हल्की बढ़ोतरी संभव है. 

24 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 24 जनवरी को अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. भोपाल और आसपास के इलाकों में आसमान मुख्यतः साफ, हल्की धुंध रहेगी. औसत हवा की रफ्तार 12–14 किमी प्रति घंटा रह सकती है. भोपाल में अधिकतम तापमान करीब 28°C और न्यूनतम 13°C रहने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक की हल्की संभावना

24 जनवरी को कुछ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है:

ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी हल्की बारिश की संभावना है. बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर और बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इनमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल है.

पिछले 24 घंटों में तापमान 

सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले जिले/शहर

  • कल्याणपुर (शहडोल) – 5.3°C
  • शिवपुरी – 8.0°C
  • चित्रकूट (सतना/रीवा क्षेत्र) – 8.4°C
  • करौंदी (कटनी) – 8.6°C
  • खजुराहो (छतरपुर) – 9.4°C

सबसे अधिक न्यूनतम तापमान वाले शहर

  • भोपाल – 17.4°C
  • आगर/नर्मदापुरम – 16.8°C
  • सीहोर – 16.7°C
  • इंदौर – 16.2°C
  • सिवनी/बैतूल – 16.0°C

सबसे कम अधिकतम तापमान वाले शहर

  • पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 20.8°C
  • मलाजखंड (बालाघाट) – 25.0°C
  • नौगांव (छतरपुर) – 25.1°C
  • चित्रकूट (सतना) – 25.2°C
  • मुरैना – 25.4°C

सबसे अधिक अधिकतम तापमान वाले शहर

  • मंडला – 29.8°C (प्रदेश में सबसे अधिक)
  • खरगोन – 29.2°C
  • खंडवा – 29.1°C
  • तालुन (बड़वानी) – 28.9°C
  • इंदौर/नर्मदापुरम क्षेत्र – 28.8°C

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3°C कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया. 

क्यों बदल रहा है मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान और आसपास बने निम्न दबाव क्षेत्र, ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ, और तेज सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण उत्तर भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखा जा रहा है. 26 जनवरी के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिसका असर प्रदेश के तापमान पर भी पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें: इंदौर में टीबी मरीज को ड्रग तस्कर बताकर जेल भेजा, मौत के बाद CCTV ने खोली पुलिस की पोल

    follow on google news