MP Monsoon Update: जुलाई की शुरुआत के साथ ही मध्यप्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम ने अचानक करवट ली. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. किसानों और आमजन के लिए यह चेतावनी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
ADVERTISEMENT
पिछले 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश
3 जुलाई को इंदौर, नर्मदापुरम, चंबल, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और रीवा संभागों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश के आंकड़े दर्ज हुए – ब्योहारी (103 मिमी), सैलाना (97 मिमी), चंदिया (95.2 मिमी), टीकमगढ़ और जीरापुर (62 मिमी). पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.2°C रिकॉर्ड किया गया, जबकि पृथ्वीपुर (निवाड़ी) में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.2°C दर्ज हुआ.
4 जुलाई का पूर्वानुमान और अलर्ट वाले जिले
आज यानी 4 जुलाई को राज्य के लगभग 50 से अधिक जिलों में बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी है. डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. रायसेन, सीहोर, गुना, शिवपुरी और श्योपुर में तेज हवाओं (30–40 किमी/घंटा) के साथ भारी बारिश का अलर्ट है. सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मैहर, पांढुर्णा जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों पर टूटा कुदरत का कहर, बागेश्वर धाम में दर्दनाक हादसा
आगामी दो दिन के मौसम का पूर्वानुमान
अगले दो दिन भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, और ग्वालियर संभागों में मध्यम से भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं. खासतौर से निचले इलाकों में जलभराव और किसानों को फसल से नुकसान होने की आशंका बनी हुई है.
मानसून की स्थिति
मानसून ट्रफ इस समय बीकानेर, श्योपुर, खजुराहो, डाल्टनगंज होते हुए दीघा और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है. इसके अलावा एक चक्रवाती परिसंचरण मध्यप्रदेश, ओडिशा और गुजरात को कवर करता हुआ पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ तक फैल रहा है. यही कारण है कि पूरे प्रदेश में नमी युक्त हवाओं के चलते बादल और बारिश का प्रभाव बना हुआ है.
मौसम विभाग की चेतावनी और सलाह
- भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, सड़क और हवाई यातायात बाधित हो सकता है.
- किसानों को फसल पर कीटनाशक या उर्वरक छिड़काव से बचने की सलाह दी गई है.
- सोयाबीन, मक्का या दलहनी फसलों की बुवाई कुछ समय के लिए रोकने की सलाह दी गई है ताकि बीज बहाव और अंकुरण में बाधा न आए.
- आंधी-तूफान के समय पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें, और खुले खेतों में काम न करें.
- बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए पेड़ों के नीचे शरण न लें और खुले मैदान से दूर रहें.
- यात्रा से पहले मौसम विभाग के अपडेट जरूर देखें और संभव हो तो अनावश्यक यात्रा से बचें.
यह खबर भी पढ़ें: इंदौर के गोल्डन हाउस पर मचा बवाल, घर के मालिक ने वीडियो कंटेंट क्रिएटर को क्यों भेजा नोटिस? जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT