MP News: भोपाल में होटल रूम से मिली प्रेमी जोड़े की लाश! खुदकुशी की आशंका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं, यहां हनुमानगंज थाना पुलिस ने बुधवार शाम इलाके की एक होटल से युवक-युवती के शव बरामद किए हैं.

Bhopal News, Bhopal Crime News, couple suicide, Suicide in Hotel, Bhopal News in Hindi, Bhopal Latest News, Bhopal Samachar, MP News in Hindi,
Bhopal News, Bhopal Crime News, couple suicide, Suicide in Hotel, Bhopal News in Hindi, Bhopal Latest News, Bhopal Samachar, MP News in Hindi,

रवीशपाल सिंह

30 Nov 2023 (अपडेटेड: 30 Nov 2023, 03:24 AM)

follow google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई हैं, यहां हनुमानगंज थाना पुलिस ने बुधवार शाम इलाके की एक होटल से युवक-युवती के शव बरामद किए हैं. युवती का शव फांसी पर लटका मिला, जबकि युवक का शव पलंग पर पड़ा था. उसके गले में भी फंदा कसा हुआ मिला है. दोनों कटनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Read more!

पुलिस के मुताबिक दोनों कटनी के रहने वाले थे और मंगलवार को इलाके की होटल बंजारा में आकर रुके थे और बुधवार को चेक आउट करने वाले थे. बुधवार का पूरा दिन बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने चेक आउट नहीं किया तो होटल स्टाफ ने कमरे का दरवाज़ा खटखटाया. लेकिन जब अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दरवाज़ा खोला गया जहां अंदर दोनों के शव पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को कॉल किया गया, और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया.

फ़िलहाल पुलिस ममले की जाँच में जुट गई है और होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है.दोनों के परिजनों को इसकी सुचना भिजवा दी गई है.पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से फ़िलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष एवं युवती की 19 वर्ष है. दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

पिता दिखाते थे रेत तस्करी के वीडियो

दिया सिंह ने बताया पापा (प्रसन्न सिंह) अक्सर रेत तस्करी के विडियोज दिखाया करते थे. जहां उनकी ड्यूटी होती थी, वहां काफी खतरा रहता था. लेकिन उनके साथ पटवारी दोस्त रहते थे, पुलिस फोर्स नहीं होती थी, घटना के दिन भी ऐसा ही हुआ. प्रसन्न सिंह के साथ केवल उनके सहयोगी पटवारी थे, पुलिस नहीं थी और रेत माफियाओं ने टैक्टर को पकड़ने को कोशिश कर रहे प्रसन्न को कुचलकर मार डाला. दिया का कहना है कि अगर पापा के साथ पुलिस होती तो गुंडे पापा को नहीं मार पाते. पापा की अक्सर देर रात ड्यूटी लगाई जाती थी जहां खतरा रहता था.

पूरी खबर यहां पढ़ें: पापा के साथ पुलिस होती तो गुंडे उन्हें नहीं मार पाते’, पटवारी पिता ने हत्या से पहले बेटी को बताया था ये राज

    follow google news