MP: जन आशीर्वाद यात्रा का शेड्यूल जारी, PM मोदी की कैबिनेट के इस मंत्री की हुई एंट्री

MP Election 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेंगी. इन यात्राओं को मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में निकाला जाएगा. इन यात्राओं को हरी झंडी भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में शामिल नेता दिखाएंगे. पहले इस यात्रा को हरी […]

JP Nadda, MP BJP, Amit Shah, MP Politics
JP Nadda, MP BJP, Amit Shah, MP Politics

रवीशपाल सिंह

30 Aug 2023 (अपडेटेड: 30 Aug 2023, 08:52 AM)

follow google news

MP Election 2023: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये यात्रा 3 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेंगी. इन यात्राओं को मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में निकाला जाएगा. इन यात्राओं को हरी झंडी भी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में शामिल नेता दिखाएंगे. पहले इस यात्रा को हरी झंडी सिर्फ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिखाने वाले थे लेकिन इसमें परिवर्तन कर अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा सहित अन्य बड़े नेता भी इस जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.

Read more!

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री पांच स्थानों से शुरू होने वाली जन आशीर्वाद यात्राओं का शुभारंभ करेंगे. जनआशीर्वाद यात्राओं का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. मध्यप्रदेश में पांच जन आशीर्वाद यात्राएं विंध्य, महाकौशल, मालवा, ग्वालियर-चंबल और बुन्देलखण्ड से निकाली जाएंगी.

पहली यात्रा विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से 3 सितम्बर को कामतानाथ जी का आशीर्वाद लेकर शुरू होगी. जिसका शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. यह यात्रा निवाड़ी से होते हुए भोपाल पहुंचेगी. दूसरी यात्रा महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे. यह यात्रा जबलपुर होते हुए भोपाल पहुंचेगी.

यहां से निकलेगी तीसरी, चाैथी और पांचवी यात्रा

तीसरी यात्रा इंदौर संभाग के खंडवा से 6 सितंबर को धूनी वाले बाबा का आशीर्वाद लेकर प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. चौथी यात्रा मालवा के नीमच से 4 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. पांचवी यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग के श्योपुर से 5 सितम्बर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे.

नितिन गडकरी को बाद में किया सूची में शामिल

जनआर्शीवाद यात्राओं को हरी झंडी दिखाने वाले नेताओं में पहले नितिन गडकरी का नाम शामिल नहीं था. लेकिन बाद में सूची को जब फाइनल किया गया तो उसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी शामिल किया गया. आपको बता दें कि मोदी कैबिनेट के सबसे चर्चित मंत्री नितिन गडकरी ही हैं, क्योंकि वे अपने काम और भाषण के जरिए हमेंशा ही चर्चाओं में रहते हैं.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह के विवादित ट्वीट पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरा बजरंग दल; दमोह में केस दर्ज

    follow google news