MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक छात्र कथित तौर पर अपनी टीचर से एकतरफा प्यार में पागल हो गया. छात्र को इसी पागलपन ने उसे इतना हैवान बना दिया कि उसने अपनी ही टीचर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश की. घटना के दौरान टीचर को बुरी तरह से घायल हो गई. फिलहाल, पीड़िता की हालत स्थिर है और आरोपी छात्र पुलिस की गिरफ्त में है.
ADVERTISEMENT
टीचर को ढाई साल से जानता था
पुलिस के ने बताया कि ये घटना सोमवार शाम करीब 3:30 बजे की है. उसकी पहचान सूर्याश कोचर के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों एक-दूसरे को लगभग ढाई साल से जानते थे. लड़के ने पीड़ित टीचर के घर जाकर इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, छात्र एकतरफा प्यार करता था जिसके चलते उसने आवेश में आकर इस वारदात को अंजाम दिया.
कौन है अरोपी आरोपी?
आपको बता दें कि आरोपी छात्र सूर्याश कोचर वर्तमान में कल्याणपुर के सरकारी स्कूल में 12वीं का छात्र है. पुलिस ने बताया कि दो साल पहले वो इसी टीचर के स्कूलमें पढ़ता था. उसकी इन्हीं हरकतों के कारण स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे निकाल दिया था. बताया जा रहा है कि हाल ही में 15 अगस्त के दिन टीचर ने एक कार्यक्रम में भाग लिया था. इसी बात को लेकर उसके मन में कुछ शायद दुराभाव था.
पुलिस कार्रवाई ने दर्ज की FIR
घटना के बाद घायल टीचर को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि पीड़िता करीब 20% झुलस गई हैं. हालांकि राहत कि बात है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी सूर्याश कोचर के खिलाफ धारा 124 ए के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यहां देखें वीडियो
ये भी पढ़ें:अर्चना तिवारी केस में कौन है सारांश जैन...सामने आ गई तस्वीर और पूरा कनेक्शन
ADVERTISEMENT