MP: सीधी में शिफ्टिंग के दौरान हाईटेंशन लाइन का टावर गिरा, 5 मजदूरों की दबने से मौत, मचा हड़कंप!

Madhya Pradesh के सीधी के रामपुर नैकिन के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ये बड़ा एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब रेलवे लाइन क्रॉसिंग के पास हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटकर गिर गया, गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई और टॉवर की चपेट में कई मजदूर आ गए, जिसमें पांच की मौत हो गई.

सीधी में टॉवर की शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया.

सीधी में टॉवर की शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया.

हरिओम सिंह

• 06:50 PM • 26 Dec 2024

follow google news

मध्य प्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन के पास गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया. ये बड़ा एक्सीडेंट उस वक्त हुआ, जब रेलवे लाइन क्रॉसिंग के पास हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटकर गिर गया, गिरने से मौके पर भगदड़ मच गई और टॉवर की चपेट में कई मजदूर आ गए, जिसमें पांच की मौत हो गई.

Read more!

हालांकि मरने के आंकड़ों में थोड़ा कन्फ्यूजन है. प्रशासन ने तीन लोगों के मरने का आंकड़ा दिया है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी एंबुलेंस ड्राइवर ने दावा किया है कि 5 मजदूरों की मौत हुई है. 4 ऑन द स्पॉट मरे हैं और 1 की मौत अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में हुई है. जबकि 3 से ज्यादा मजदूर घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मिली जानकारी के मुताबिक, सीधी में टावर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जब हाईटेंशन लाइन का 70 फीट ऊंचा टावर टूटकर गिर गया. इसके गिरने से 2 भाइयों समेत एक अन्य मजदूर की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा गुरुवार की दोपहर हुआ है जब 9 मजदूर टावर के ऊपर काम कर रहे थे. तभी यह हादसा हो गया जिसमे तीन मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ी. ऐसा दावा प्रशासन ने किया है.

पुराने टावर हटाकर नए टावर लगा रहे थे मजदूर

यह हादसा सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदाड़ गांव में हुआ है. यहां चल रहे बिजली टावर का काम जिसमें 400 KV डबल सर्किट निगरी सिंगरौली से सतना जिसमें रेलवे लाइन के पास से पुराने बिजली टावरों को हटाकर नए टावरों का रिप्लेसमेंट किया जा रहा था, जो जर्जर थे. 

बिजली टावर रिप्लेसमेंट के दौरान अचानक दो पुराने टाॅवर गिर गए जिस कारण से उसमें काम कर रहे मजदूर भी टावर से नीचे गिर गए. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर को इलाज के लिए रीवा ले जाया जा रहा था जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दो मजदूर अजमीर मोमीन एवं मुबारक की मौके पर ही मौत हो गई थी. जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे बताया जा रहा है की ज्यादारत मजदूर पश्चिम बंगाल के ही रहने वाले हैं. पांच मजदूरों की मौत हुई है, ऐसा दावा एंबुलेंस ड्राइवर ने किया है.

इंदौर में क्रिसमस पर डिलीवरी बॉय से बदसलूकी, जबरन उतरवा दी सांता क्लॉज की ड्रेस, जानें क्या बोला

सीधी में हुए हादसे का खतरनाक वीडियो आया सामने...

बुधनी में निर्माणाधीन पुलिया गिरने से 3 मजदूर मरे थे

बुधवार को बुधनी के सियागहन गांव में पुलिया की रिटर्निंग वॉल का निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जाता है कि सोमवार को शाम पांच बजे के करीब चार मजदूर निर्माण के लिए दूसरी पुलिया के पास से मिट्टी खोद रहे थे. इसी दौरान अचानक मिट्टी धंस गई. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे से हड़कंप मच गया था. 

    follow google newsfollow whatsapp