IAS Officers Transfer: MP में 10 सीनियर अफसरों के तबादले, सुलेमान से स्वास्थ्य लिया, खाड़े को पूरा जनसंपर्क

IAS Officers Transfer News: मोहन सरकार ने 10 सीनियर IAS अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं. मोहम्मद सुलेमान, सुदाम खाड़े और संदीप यादव के तबादला आदेश शामिल हैं.

मोहन सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं.
मोहन सरकार ने 10 सीनियर आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं.

रवीशपाल सिंह

• 08:18 PM • 02 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

MP में 10 सीनियर IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है

point

IAS मोहम्मद सुलेमान, सुदाम खाड़े और संदीप यादव शामिल हैं

IAS Officers Transfer News: मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें 9 विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं. अपर मुख्य सचिव (ACS) मोहम्मद सुलेमान से स्वास्थ्य विभाग ले लिया गया है, सीएम मोहन यादव के खास माने जाने वाले संदीप यादव को स्वास्थ्य विभाग और सेवाओं का प्रमुख सचिव बनाया गया है. वहीं संदीप यादव की जगह अब सुदाम खाड़े को अब जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही पूरे विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है.

Read more!

सीएम मोहन यादव के खास IAS संदीप यादव को सीनियर आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान की जगह स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य सेवाएं और गैस राहत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. जबकि सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. वहीं संदीप यादव की जगह अब सुदाम खाड़े को जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही पूरे विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है. उन्हें सचिव जनसंपर्क के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यम का प्रबंध संचालक बनाया गया है. 
 

मोहन सरकार ने शुक्रवार की शाम को 10 सीनियर आईएएस अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं. 1989 बैच के आईएएस अधिकारी और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग तथा प्रवासी भारतीय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव 1989 बैच के IAS अधिकारी मोहम्मद सुलेमान को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. उनसे बाकी विभाग लेकर आईएएस संदीप यादव को दे दिए गए हैं.

एसएन मिश्रा को गृह विभाग का ACS बनाया

कृषि उत्पादन आयुक्त तथा परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को गृह विभाग का एसीएस बनाया गया है. परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार यथावत रखा है. उच्च शिक्षा विभाग के ACS और संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केसी गुप्ता को लोक निर्माण विभाग का अपर मुख्य सचिव और संसदीय कार्य विभाग का प्रभार यथावत रखा है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव 1993 बैच के आईएएस अधिकारी संजय दुबे को प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाया गया है.

मोहन सरकार ने रक्षाबंधन से पहले कर दिया ये बड़ा ऐलान, लाड़ली बहनों को दी ये बड़ी सौगात

अनिरुद्ध मुखर्जी मध्य प्रदेश भवन दिल्ली के OSD नियुक्त

आयुष विभाग तथा लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव तथा राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1993 बैच के आईएएस अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्य प्रदेश भवन नई में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है. सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव 1994 बैच की आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.

विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव बनाया

लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख सचिव 1996 बैच के आईएएस डीपी आहूजा को मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, आयुष विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रमुख सचिव और मत्स्य महासंघ का प्रबंध संचालक और राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को राजस्व विभाग का प्रमुख सचिव और राहत आयुक्त एवं पुर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

सुदाम खाड़े को अब पूरा जनसंपर्क विभाग दिया

विमानन तथा जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और मध्यप्रदेश माध्यम के संचालक के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 2000 बैच के IAS अधिकारी संदीप यादव को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग का प्रमुख सचिव, प्रवासी भारतीय विभाग का प्रमुख सचिव तथा स्वास्थ्य सेवाएं का आयुक्त एवं खाद्य सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. जनसंपर्क आयुक्त 2006 बैच के आईआईएएस अधिकारी डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को जनसंपर्क विभाग का सचिव, जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यम के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

    follow google newsfollow whatsapp