MP Weather: सागर, रायसेन समते आज 8 जिलों में अलर्ट, एमपी में नया सिस्टम, अगले 3 दिन तेज होगी तेज बारिश

मध्य प्रदेश में आज से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने वाला है, मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यह बारिश दशहरे तक जारी रह सकती है, खासकर मालवा और निमाड़ क्षेत्रों में ज्यादा असर देखने को मिलेगा.

NewsTak

अलका कुमारी

• 11:45 AM • 15 Sep 2025

follow google news

MP Weather Update: एमपी में एक बार फिर बारिश आफत बनकर आने वाली है. IMD ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसा मानना है कि आज से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो दशहरे तक जारी रह सकता है.

Read more!

रविवार यानी 14 सितंबर को भले ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली रही और बारिश नहीं हुई, लेकिन सोमवार यानी 15 सितंबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है.

एमपी के कई राज्यों में रविवार को केवल हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिली, बाकी दिनभर धूप और गर्मी का ही असर रहा. हालांकि, रात के तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर दर्ज की गई है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

IMD के मुताबिक आज सागर, रायसेन, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है. इनमें से ज्यादातर जिले मालवा और निमाड़ क्षेत्र के हैं. केवल बैतूल ऐसा जिला है जो महाकौशल क्षेत्र में आता है.

क्या कहता है मौसम विभाग?

IMD के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर एक ट्रफ लाइन गुजर रही है और इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है. ठीक इसी वजह से बारिश के लिए अनुकूल स्थिति बनी हुई है. यह सिस्टम कुछ दिनों पहले कमजोर हो गया था, लेकिन अब फिर से मजबूत हो रहा है और भारी बारिश की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

IMD की मानें तो कुछ जिलों में 5 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. यही कारण है कि येलो अलर्ट जारी किया गया है, ताकि लोग सतर्क रहें और जरूरी एहतियात बरत सकें.

कब तक रहेगा बारिश का दौर?

मौसम विभाग की मानें तो 15 सितंबर यानी आज से बारिश का यह नया दौर शुरू होगा और यह दशहरे तक चल सकता है. यही कारण है कि आने वाले दिनों में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, खासकर उन जिलों में जहां भारी बारिश का अलर्ट है.

ये भी पढ़ें: Explainer: भारत-अमेरिका ट्रेड डील की ओर बढ़ते कदम, दोस्ती की नई गर्माहट या मजबूरी की

    follow google news