MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों के लिए जारी किया रेड-अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस आज के लिए भी मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

MP Weather News
MP Weather News

न्यूज तक

• 10:43 AM • 29 Jul 2025

follow google news

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मंगलवार यानी आज भी लगातार तेज बारिश का दौर देखने को मिलने की संभावना है. बता दें कि इस समय प्रदेश में मानसून का सबसे स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है. यही वजह है कि राज्य में  पिछले तीन से चार दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. इस बीच अब मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अर्लट जारी किया है.

Read more!

विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में  राजधानी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में लगातार तेज बारिश का दौर देखने को मिला है. नीमच, रतलाम, राजगढ़, मंदसौर, रायसेन, होशंगाबाद सहित तमाम जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला. इससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई.

कैसा रहेगा आज का मौसम?

IMD के अनुसार, प्रदेश में आज मौसम को लेकर तीन तरह के अलर्ट जारी किए गए हैं. इनमें  मंदसौर, नीमच जिले के कुछ स्थानों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पर विदिशा, राजगढ़, शाहजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी में ऑरेंज अलर्ट के साथ ही वज्रपात और अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट 

इसके साथ ही मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आ, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शिवपुर, शिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

इस दौरान ही कई जगहों पर वज्रपात की संभावना जताई गई है. इनमें भोपाल राजधानी, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, भिंड, सिंगरोली, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, छतरपुर और महयर पांडुरना जैसे जिले शामिल हैं.

तेज हवाएं चलने की संभावना है

आपको बता दें कि प्रदेश में तेज बारिश के साथ ही तेज हवाओं का दौर जारी है.भोपाल सहित इंदौर के अन्य जिलों में भी आज तेज हवाएं चलने की संभावना है. इनमें मयर, सतना और रीवा जैसे क्षेत्रों को छोड़ दें तो आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में आज भी तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लगातार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: MP में सड़क किनारे पलटा डीजल टैंकर, गैलन-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे लोग! वीडियो हुआ वायरल

    follow google newsfollow whatsapp