मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार, 6 सितंबर के लिए एक नई चेतावनी जारी की है. जिसके तहत राज्य के कई जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
IMD ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
कहां-कहां रहेगा ऑरेंज अलर्ट?
मौसम विभाग कि मानें तो आज यानी 6 सितंबर को झाबुआ, रतलाम, मंदसौर और नीमच जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं इन जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में इन इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
IMD के अनुसार आज यानी भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है, जिनमें शामिल हैं:
सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सागर, दमोह, पन्ना, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर और पांडुरना.
इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि भारी बारिश हो सकती है, लेकिन खतरे की स्थिति कम है.
क्यों हो रही है इतनी बारिश?
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पूर्वी अरब सागर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है, जो सौराष्ट्र होते हुए दक्षिण गुजरात, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान तक फैल रही है.
इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जिसके कारण से बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है. यही वजह है कि एमपी में मानसून के बादल जमकर बरस रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'ट्रंप बोले मोदी महान, मोदी बोले संबंध दूरदर्शी', टैरिफ वॉर के बीच दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई जुगलबंदी
ADVERTISEMENT