'ट्रंप बोले मोदी महान, मोदी बोले संबंध दूरदर्शी', टैरिफ वॉर के बीच दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई जुगलबंदी
भारत और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT

भारत और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए ट्रंप की भावनाओं की सराहना की.
पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भावनाओं और भारत-अमेरिका संबंधों के प्रति उनके सकारात्मक दृष्टिकोण की सराहना करता हूं. दोनों देशों के बीच सकारात्मक, दूरदर्शी और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है."
यह बयान ट्रंप के उस बयान के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था "भारत और अमेरिका के संबंध बहुत 'खास' हैं." उन्होंने पीएम मोदी को अपना 'दोस्त' बताते हुए कहा था कि भले ही फिलहाल कुछ तनाव हो, उनकी दोस्ती कायम रहेगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रंप ने क्या बयान दिया था?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था, "भारत और अमेरिका के बीच विशेष रिश्ते हैं. पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं और यह दोस्ती हमेशा बनी रहेगी. वह एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं."
हालांकि, उन्होंने भारत के रूस से तेल खरीदने पर निराशा भी जताई और कहा, "मुझे यह पसंद नहीं कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है. हमने भारत पर 50% टैरिफ लगाया है."
'भारत को चीन के हाथों खो दिया' वाला बयान
ट्रंप ने हाल ही में तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट की तस्वीर साझा कर दावा किया कि भारत और रूस 'चीन के करीब' जा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है."
भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव
हाल के महीनों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा है. ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% टैरिफ रूस से तेल खरीद के विरोध में लगाया गया. भारत ने इस कदम को अनुचित बताते हुए अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा का संकल्प लिया है.
पीएम मोदी ने बिना ट्रंप का नाम लिए कहा था, "हमारे लिए अपने किसानों और राष्ट्रीय हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है." भारत ने कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क कम करने का संकेत दिया है, जिसमें व्हिस्की, वाइन और लक्जरी मोटरसाइकिल शामिल हैं. इसके बावजूद, ट्रंप ने कहा कि वह भारत के साथ व्यापार वार्ता को सकारात्मक दिशा में ले जाना चाहते हैं.
Read: 'मैं और मोदी दोस्त रहेंगे...', डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, भारत के साथ संबंधों पर दिया बड़ा बयान