MP Weather Alert: दिसंबर का आखिरी सप्ताह चल रहा है और ठंड कम पड़ रही है, उसकी वजह है मध्यप्रदेश में सीजन का पहला मावठा गिरा है. हालांकि मौसम विभाग ओले और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. बारिश और ओला गिरने की संभावनाओं वाले शहरों में भोपाल, इंदौर और ग्वालियर शामिल हैं. बुधवार सुबह 9 बजे तक कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा. कुछ शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में 10 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश हुई है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 4 दिन यानी 28 दिसंबर तक मौसम खराब बना रहेगा. 27 दिसंबर को ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा. जिसका भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में असर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की रात में भिंड-सीहोर में बारिश हुई. वहीं, मंगलवार को पन्ना, दतिया, टीकमगढ़, बड़वानी, खजुराहो, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, श्योपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई. भोपाल में पूरे दिन बादल छाए रहे. वहीं, सर्द हवाएं चलीं. जिससे लोग ठिठुर गए। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भी ऐसा ही मौसम रहा. हालांकि, दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
एमपी में बदल रहा है मौसम
मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल गया है. ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हुई है. बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव है. वहीं, एक पाकिस्तान के ऊपर पश्चिम विक्षोभ एक्टिव है. 26 दिसंबर की रात में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है. इस वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा. 28 दिसंबर तक इसका असर बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के महीने में प्रदेश में बारिश का ट्रेंड रहा है. हमारे अनुमान के मुताबिक, पिछले 10 साल से मौसम ऐसा ही रहा है. बीते सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है.
MP Weather: भोपाल में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा 58 साल पुराना रिकॉर्ड, कई जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट
नए साल में ठिठुरती ठंड से होगा स्वागत
मावठा गिरने के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ठंड कम पड़ रही है, दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती है, लेकिन इस बार बादल होने की वजह से ऐसी ठंड रही. आखिरी दिनों में बारिश की एक्टिविटी बन गई है. लेकिन नए साल का आगाज कड़कड़ाती ठंड के साथ होगा. जब बादल छंटेंगे, तब बारिश का असर शुरू होगा. फिर नए साल में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, जो पूरे जनवरी तक चलेगी.
मौसम को विस्तार से समझें इस वीडियो में...
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: सावधान..! अगले 3 दिन MP में मौसम रहेगा खराब, कई जिलों में बारिश की आशंका!
ADVERTISEMENT