MP Weather: मध्यप्रदेश में आज शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, कई जिलों में अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

20 दिसंबर को मध्य प्रदेश में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा, हालांकि सुबह के समय कई जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन में हल्की ठंड के साथ धूप रहेगी, जबकि रात के समय तापमान गिरने से ठंड और बढ़ने की संभावना है.

MP weather today
MP weather today

न्यूज तक डेस्क

follow google news

मध्य प्रदेश में 20 दिसंबर को भी मौसम का मिजाज राहत देने वाला नहीं है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. खासतौर पर ग्वालियर-चंबल, विंध्य और आसपास के इलाकों में सुबह और रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे और शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

लगातार बढ़ रहा ठंड

प्रदेश में बीते दिनों से ठंड लगातार तेज होती जा रही है. शिवपुरी, इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया है. शहडोल जिले के कल्याणपुर इलाके में तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो फिलहाल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. इंदौर और भोपाल में भी इस सीजन की सबसे ठंडी रातें दर्ज की गई हैं.

घना कोहरा बना मुसीबत

20 दिसंबर को भी ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में घने कोहरे का असर बना रहेगा. कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक सिमट सकती है. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़, देवास, सीहोर, रायसेन और विदिशा में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है, जहां दृश्यता 1 से 4 किलोमीटर के बीच रह सकती है.

ट्रेनों और उड़ानों पर असर

घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. भोपाल और इंदौर से गुजरने वाली कई ट्रेनें 30 मिनट से लेकर 5 घंटे तक देरी से चल रही हैं. शताब्दी एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, मंगला लक्षद्वीप जैसी ट्रेनें भी प्रभावित रहीं. भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गोवा की उड़ानों में भी देरी देखने को मिली.

क्यों बदल रहा है मौसम

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 19-20 दिसंबर के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है. कुछ इलाकों में बादल छाने और मौसम के मिलाजुला रहने की भी संभावना है.

सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है. सुबह और रात के समय अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और गति धीमी रखें. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: 'मैं शादी में खुश थी, राज तो मेरा भाई था...', सोनम की जमानत अर्जी से फिर गरमाया मामला, जानें क्या-क्या बोलीं

    follow google news