MP Weather Update: क्या फिर कांपेगा राज्य? मध्य प्रदेश के किसानों और आम जनता के लिए मौसम विभाग की नई एडवाइजरी जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और रीवा संभाग में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड और पाला पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में दिन में धूप खिलेगी, लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बरकरार रहेगी.

MP Weather News
MP Weather News

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update 27 January: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीत लहर का दौर जारी है. गणतंत्र दिवस के बाद यानी 27 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में ठिठुरन बनी रहेगी. IMD के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

Read more!

27 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? 

रिपोर्ट के मुताबिक 27 जनवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग समेत रीवा, सागर और छतरपुर जैसे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन इलाकों में विजिबिलिटी कम रह सकती है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है. सुबह और देर रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ेगी जबकि दिन में आसमान साफ रहने और धूप निकलने से राहत मिल सकती है. 

प्रमुख शहरों का संभावित तापमान:

  • भोपाल: राजधानी में न्यूनतम तापमान 11°C से 14°C के बीच रह सकता है. सुबह हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में अच्छी धूप खिलने की संभावना है. 
  • इंदौर: इंदौर में मौसम साफ रहेगा, हालांकि हल्की ठंडी हवाएं चल सकती हैं. यहां अधिकतम तापमान 28°C से 30°C तक जा सकता है.
  • ग्वालियर-चंबल: इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5°C से 7°C तक गिरने की संभावना है, जिससे यहां पाला (Frost) पड़ने का खतरा भी बना हुआ है. 
  • जबलपुर और सागर: इन क्षेत्रों में भी सुबह के वक्त कोहरा और रात में ठंड का असर रहेगा. 

किसानों के लिए सलाह

27 जनवरी को भी पाला पड़ने की आशंका को देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों (विशेषकर चना, मटर और गेहूं) की सुरक्षा के लिए रात में हल्की सिंचाई करें. 

ये भी पढ़ें: लव-मैरिज करने पर नहीं मिलेगी परिवार के लोगों को दूध-सब्जी, MP के इस गांव का अजब-गजब फरमान

    follow google news