MP Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच कुछ जिलों में धूप तो कहीं 'येलो अलर्ट', जानें 19 जनवरी को आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: 19 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, सुबह के समय कई जिलों में ठंड और कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन चढ़ने के साथ ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिलेगी.

IMD weather forecast Bihar
बिहैार में आज पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है तो कहीं दिन में खिलखिलाती धूप राहत दे रही है. अगर आप भी 19 जनवरी यानी आज घर से बाहर निकलने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि आपके जिले में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है . 

Read more!

इन जिलों में कोहरे का 'येलो अलर्ट'

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.  खासतौर पर रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, मुरैना और भिंड जैसे जिलों में घने कोहरे का साया बना रहेगा.  प्रशासन ने इन क्षेत्रों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसका मतलब है कि सुबह के वक्त विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. 

कहां खिलेगी धूप?

वहीं दूसरी ओर, एमपी के कई जिलों के लिए राहत भरी खबर भी है.  राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर और ग्वालियर समेत कई इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.  19 जनवरी को इन जिलों में तेज धूप देखने को मिल सकती है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी और लोगों को ठिठुरन से राहत मिलेगी . 

  • इन जिलों में भी रहेगा मौसम साफ:
  • शाजापुर, राजगढ़, गुना, रायसेन, दमोह . 
  • नरसिंहपुर, उमरिया, सिवनी, छिंदवाड़ा . 
  • बैतूल, सीहोर और बड़वानी . 

तापमान का ताजा हाल 

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तापमान में काफी अंतर देखा जा रहा है.  जहां उज्जैन और सिवनी में पारा 27-28 डिग्री के आसपास है, वहीं रीवा और सतना में यह 22-23 डिग्री तक बना हुआ है . 

  • उज्जैन: 27.0°C
  • भोपाल: 26.8°C
  • इंदौर: 23.7°C
  • जबलपुर: 24.8°C
  • पचमढ़ी: 28.8°C (सबसे अधिक राहत)
  • रीवा: 22.5°C (ठंडा इलाका)

किसानों और आम जनता के लिए सलाह

घने कोहरे वाले इलाकों में रहने वाले लोग सर्दी से बचाव के पूरे इंतजाम रखें. पाला पड़ने की संभावना को देखते हुए किसान भाई अपनी फसलों की निगरानी करें.  हालांकि, राहत की बात यह है कि आने वाले दिनों में कई जिलों में धूप निकलने से दिन का मौसम सुहावना बना रहेगा. 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज संगम तट पर भारी बवाल, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका, भड़के स्वामी ने लिया बड़ा फैसला

    follow google news