MP Weather: MP को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन 22 जिलों में सावधान रहे लोग

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के 22 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी हिस्सों में अगले 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है.

MP Weather
MP Weather

न्यूज तक

• 11:46 AM • 02 Sep 2025

follow google news

मध्य प्रदेश में आज यानी 2 सितंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने खासतौर पर पश्चिमी मध्य प्रदेश यानी मालवा और निमाड़ क्षेत्र के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Read more!

दरअसल, जून-जुलाई और अगस्त के पहले हिस्से में पश्चिमी एमपी में बारिश कुछ कम हुई थी. लेकिन 16 अगस्त के बाद से इस इलाकों में मौसम का मिजाज बदल गया है और अब इस इलाके में जमकर बादल बरस रहे हैं.

किन जिलों में रहेगा भारी बारिश का खतरा?

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में कुछ जगहों पर 8 इंच तक बारिश हो सकती है. जिन 22 जिलों के लिए खासतौर पर अलर्ट जारी किया गया है, वो जिले, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, धार, अलीराजपुर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांडुरना, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी और अनूपपुर हैं.

क्यों हो रही है इतनी बारिश?

IMD की मानें तो इस वक्त एक ट्रफ लाइन और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश के ऊपर एक्टिव है. यही कारण है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है.

नदियों में बढ़ा जलस्तर, डैम के खुलने लगे गेट

भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. नर्मदा, शिप्रा और चंबल में जहां उफान देखने को मिल रहा है. वहीं उज्जैन में गंभीर डैम के गेट खोल दिए गए हैं. इसके अलावा इंदौर में भी यशवंत सागर डैम के गेट भी खोले गए हैं.

बर्गी और तवा डैम (इटारसी) के गेट भी सोमवार को खुले रहे और संभावना है कि 2 सितंबर को भी खुले रहेंगे.

क्या है आगे का हाल?

मौसम विभाग ने साफ कहा है कि प्रदेश में फिलहाल बारिश का यह दौर जारी रहेगा. जो कमी सावन के दौरान पश्चिमी एमपी में महसूस हुई थी, वह अब धीरे-धीरे पूरी होती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के बाद क्या बदलेगा बिहार का चुनावी माहौल? जानें क्या रहा इस यात्रा का निचोड़

    follow google news