ADVERTISEMENT
MP Weather News: मध्य प्रदेश में लगातार पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का दौर जारी है. यही कारण कि कई गांवों में नदियां उफान पर हैं. वहीं, कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार हा स्थिति पर नजर बनाए हुए है. प्रशासन की तरफ से बाढ़ में फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा.
इस बीच प्रदेशवाशियों के लिए आज का दिन भी राहत भरा नहीं होने वाला है. मौसम विभाग अनुसार, आज के लिए भी प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके लिए विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
कहां कहां जारी किया अलर्ट
हालांकि, राहत कि बात ये है कि आज प्रदेश में कहीं अत्याधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन इस बीच कई ऐसे जिले भी हैं जहां पर बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. आपको बता दें कि राजगढ़, मंदसौर, नीमच, गुना और शिवपुर इन जगहों के लिए विभाग ने अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट
वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहो, रतलाम, उज्जैन, शाहजापुर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, डिंडोरी और बालाघाट में भारी बारिश का येलो अलर्ट बताया गया है. इसके साथ ही रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगौली, सीधा, सीधी रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, शिवनी, पन्ना, दमोह सागर, छतरपुर, टीकमगंज, निवाड़ी, मय्यर और पांडुना में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही यहां पर तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में बारिश ने लगभग कई जिलों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. विदिशा के घरों में, गलियों में, स्कूलों में पानी भरा चुका है. अशोकनगर में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ बारिश के बीच में फंस लाेगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिलों में कई जगह पर नदियां उफान पर है. कई ऐसे डैम हैं जहां के बांधों के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे म का पानी ओवरफ्लो हो रहा है.
दो-तीन तक जारी रहेगा बारिश का दौर
वहीं, निचली में तो बस्तियों में पानी भरा गया है. लेकिन इस बीच अब माना जा रहा है कि जैसे मानसून का सिस्टम है आगे बढ़ेगा तो ये धीरे-धीरे कमजोर होता जाएगा. माना जा रहा है कि इसी वजह है कि आज प्रदेश में कहीं पर भी रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लेकिन अभी बारिश का दौर दो से तीन दिन इसी तरह से जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मिला दुनिया का सबसे गरीब इंसान, सालाना आय जानकर आप भी सोचेंगे-"ये रहता कैसे है"!
ADVERTISEMENT