मध्य प्रदेश में मिला दुनिया का सबसे गरीब इंसान, सालाना आय जानकर आप भी सोचेंगे-"ये रहता कैसे है"!
Viral income certificate: मध्य प्रदेश में वायरल हुआ 0 रुपए वार्षिक आय वाला इनकम सर्टिफिकेट, सोशल मीडिया पर दुनिया का सबसे गरीब इंसान बताया जा रहा है. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

हाल के दिनों में मध्य प्रदेश से बड़ी अनोखी घटनाएं सामने आ रही है जिसे जान हर कोई दंग रह जा रहा है. बीते दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल एक आय प्रमाण पत्र ने मानो तहलका मचा दिया था क्योंकि उस आय प्रमाण में एक किसान की वार्षिक आय महज 3 रुपए थी यानी कि वह महीने के सिर्फ 25 पैसे कमाता था.
फिलहाल सोशल मीडिया पर एक और आय प्रमाण पत्र( Income Certificate) वायरल हो रहा है जिसमें कि उनकी वार्षिक आय शून्य (0) रुपए है. हालांकि इन मामलों के उजागर होने के बाद संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पर जांच की बात कही है. आइए जानते हैं इस पूरे मामले को.
0 रुपए आय वाला प्रमाण पत्र वायरल
मध्य प्रदेश के सतना का एक आय प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है. इस आय प्रमाण पत्र की माने तो यह शख्स दुनिया का सबसे गरीब शख्स है क्योंकि इसकी वार्षिक आय शून्य(0) रुपए है. हालांकि यह पत्र 7 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था लेकिन यह अभी वायरल हो रहा है. सरकार की तरफ से जारी किए गए इस पत्र में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि "प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती/कु. संदीप कुमार नामदेव पिता/पति रामबहोर नामदेव निवासी अमदरी, Amdari, Unchahara, सतना तहसील उंचेहरा जिला सतना (मध्यप्रदेश) की/के परिवार की समस्त स्त्रोतों की वार्षिक आय रुपये (शब्दों में) है."
यह भी पढ़ें...
इस आय प्रमाण पत्र को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अतरंगी कमेंट्स भी कर रहे है. कई यूजर्स ने इन्हें दुनिया का सबसे गरीब आदमी भी घोषित कर दिया है. हालांकि इस पत्र के वायरल होने के बाद सरकारी सिस्टम पर भी सवाल खड़े हो रहे है.
यहां देखें आय प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ें: इंदौर के सरकारी टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी मौत की इजाजत, कहा- अब नहीं सह सकती ये दर्द
बीते दिन 3 रुपए वाला इनकम सर्टिफिकेट हुआ था वायरल
इससे पहले बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के सतना का ही एक और आय प्रमाण पत्र वायरल हुआ था जिसमें रामस्वरूप नाम के किसान की वार्षिक आय 3 रुपए लिखी हुई थी. हालांकि विवाद बढ़ा तो उसके आय प्रमाण पत्र को वापस से ठीक कर उसकी सालाना आय 30 हजार रुपए कर दी गई थी. (यहां पढ़ें पूरी खबर)
मामला सामने आया तो अफसर ने बताई ये बात
जब यह मामला बढ़ा तो तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने इसे 'लिपिकीय त्रुटि' बताया. साथ ही कोठी तहसील के मामले में उन्होंने कहा कि पुराना आय प्रमाण पत्र निरस्त कर नया जारी कर दिया गया है. वहीं जब इस मामले पर जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर तहसीलदार और लोक सेवा केंद्र के संचालक को फटकार लगाई है और साथ ही उचित जांच करने के बाद रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है.
रामस्वरूप ने बताई अलग ही कहानी
जब कोठी तहसील के किसान रामस्वरूप से उनके आय प्रमाण पत्र के बारे में बात की गई तो उन्होंने हैरान करने वाली बात बताई. रामस्वरूप ने बातचीत में बताया कि उसने कोई भी आय प्रमाण पत्र बनवाया ही नहीं. ऐसे में यह मामला और उलझ गया है और अधिकारी भी इस मामले में कार्रवाई की बात कर रहें है.
यह खबर भी पढ़ें: MP में सड़क किनारे पलटा डीजल टैंकर, गैलन-बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे लोग! वीडियो हुआ वायरल