MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, साल के आखिरी दिन भी ठिठुरन, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather News Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने निवाड़ी, रीवा और सतना सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कोहरे और ओस के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है..जानें कब मिलेगी ठंड से राहत.

NewsTak
मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी. कोहरे ने घटाई विजिबिलिटी.

आकांक्षा ठाकुर

follow google news

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. साल 2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर भी प्रदेशवासियों को मौसम की मार झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो ये दिन चढ़ने के साथ ही ऑरेंज अलर्ट में भी बदल सकता है. 

Read more!

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक मध्य प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना और मैहर जैसे जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड का असर काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है. 

जमने लगी ओस की बूंदें 

ठंड का आलम यह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह ओस जमती हुई दिखाई देने लगी है. रतलाम में गाड़ियों के ऊपर ओस की परत जमी हुई देखी गई.  इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभागों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. घने कोहरे के कारण यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है, ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. 

स्कूलों में छुट्‌टी और टाइमिंग में बदलाव  

भीषण ठंड को देखते हुए 30 और 31 दिसंबर को कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं,  बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की सहूलियत को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है जिससे स्टूडेंट्स को ठंड से राहत मिल सके. 

तापमान में गिरावट से मध्य प्रदेश के किसानों को फसलों पर पाले की मार का र सताने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक किसानों को फिलहालघबराने की जरूरत नहीं है. जानकारों का मानना है कि फसलों के लिए यह तापमान अभी सामान्य है, लेकिन यदि तापमान में और गिरावट चिंता बढ़ा सकती है.

 कब मिलेगी ठंड से राहत? 

मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. फिलहाल कई जगहों पर सुबह का पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि रात का पारा लगातार 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें: 

Weather Update: 30 दिसंबर को मध्य प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल होगा सबसे ठंडा इलाका, जानिए पूरे राज्य का हाल
 

    follow google news