मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. साल 2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर भी प्रदेशवासियों को मौसम की मार झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो ये दिन चढ़ने के साथ ही ऑरेंज अलर्ट में भी बदल सकता है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के मुताबिक मध्य प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना और मैहर जैसे जिलों में शीत लहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और ठंड का असर काफी ज्यादा रहने की उम्मीद है.
जमने लगी ओस की बूंदें
ठंड का आलम यह है कि प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह ओस जमती हुई दिखाई देने लगी है. रतलाम में गाड़ियों के ऊपर ओस की परत जमी हुई देखी गई. इसके अलावा ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभागों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. घने कोहरे के कारण यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है, ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
स्कूलों में छुट्टी और टाइमिंग में बदलाव
भीषण ठंड को देखते हुए 30 और 31 दिसंबर को कई जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. वहीं, बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की सहूलियत को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है जिससे स्टूडेंट्स को ठंड से राहत मिल सके.
तापमान में गिरावट से मध्य प्रदेश के किसानों को फसलों पर पाले की मार का र सताने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक किसानों को फिलहालघबराने की जरूरत नहीं है. जानकारों का मानना है कि फसलों के लिए यह तापमान अभी सामान्य है, लेकिन यदि तापमान में और गिरावट चिंता बढ़ा सकती है.
कब मिलेगी ठंड से राहत?
मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह में ठंड से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. फिलहाल कई जगहों पर सुबह का पारा 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि रात का पारा लगातार 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT

