MP Weather Update 2 January: मध्य प्रदेश में नए साल की शुरुआत ठंडे तेवरों के साथ हो रही है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा लेकिन तापमान में लगातार गिरावट लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर सकती है. खासतौर पर ग्वालिय-चंबल अंचल और आसपास के जिलों में रातें ज्यादा सर्द होने वाली हैं.
ADVERTISEMENT
क्यों बदल रहा है मौसम?
इस समय एक मौसमी सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान के पास सक्रिय है और दूसरा सिस्टम हरियाणा के ऊपर बना हुआ है. इन्हीं कारणों से प्रदेश में ठंडी हवाओं का असर दिखाई दे रहा है. अच्छी बात यह है कि 2 जनवरी को मध्य प्रदेश में घने कोहरे का खास असर नहीं रहेगा. हालांकि बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों और रीवा, सतना, सीधी जैसे जिलों में हल्का कोहरा दिख सकता है.
2 जनवरी का हाल
दिन का सबसे कम तापमान मुरैना, ग्वालियर, गोहद, अंबाह, जोरा, पोरसा, बमौर, शिवपुर, भिंड और दतिया में लगभग 19 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि रात का सबसे कम तापमान: ढिंढोरी, मुरैना, भिंड, रीवा, सतना, सीधी, डबरा, गोहद, अंबाह और सबलगढ़ में रात 9 डिग्री तक ठंडी हो सकती है.
3 जनवरी के मौसम का हाल जान लीजिए
इस दिन मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, डबरा, गोहद, अंबाह जैसे शहरों में दिन का तापमान करीब 19 डिग्री रहेगा. रात में कई जगहों पर तापमान 8 डिग्री तक गिर सकता है. झाबुआ और रतलाम में हवाएं थोड़ी तेज रह सकती हैं, बाकी जगह मौसम साफ और शुष्क रहेगा.
4 जनवरी के मौसम का हाल
4 जनवरी को दिन में अंबाह, मुरैना, दतिया, डबरा, पोरसा, भिंड और निवाड़ी जैसे शहरों में तापमान करीब 17 डिग्री तक रह सकता है. रात का तापमान मुरैना, भिंड, दतिया, डबरा, गोहद और आसपास के इलाकों में 7 डिग्री तक पहुंच सकता है. पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
5 जनवरी को सर्दी अपने चरम पर
इस दिन रात की ठंड और ज्यादा परेशान कर सकती है. कोहद, अंबाह, मुरैना, दतिया, ढिंढोरी, सीधी, शहडोल और डबरा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री तक गिर सकता है. अलीराजपुर में हवाएं अपेक्षाकृत तेज चल सकती हैं.
वहीं 6 जनवरी को दिन का तापमान लगभग 20 डिग्री और रात का तापमान कई जगह 7 डिग्री के आसपास रहेगा. 7 जनवरी को भी मुरैना, भिंड, रीवा, शहडोल, अंबाह, पोरसा और दतिया जैसे जिलों में रातें काफी ठंडी रहेंगी. शिवपुरी में हवाओं की रफ्तार सामान्य से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
ये भी पढ़ें:मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अपनों के बीच झेलना पड़ा भारी विरोध, दूषित पानी से मौत के बाद मुआवजे पर भड़के लोग
ADVERTISEMENT

