मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. IMD के अनुसार 22 जनवरी को भी प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा हालांकि उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक नर्मदापुरम और शहडोल संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 2.2 से 2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा. वहीं ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से करीब 1.7 से 2.9 डिग्री अधिक दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT
रात के तापमान की बात करें तो रीवा, शहडोल और सागर संभाग में न्यूनतम तापमान 2.1 से 4 डिग्री तक गिरा है. उज्जैन, रीवा और जबलपुर संभाग में रातें सामान्य से कुछ ज्यादा गर्म रहीं, जबकि नर्मदापुरम, चंबल और शहडोल संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.5 से 4 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया.
कहां सबसे ज्यादा ठंड
प्रदेश में इस समय ठंड का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में दिखा. सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में मंदसौर में 5.1 डिग्री, राजगढ़ में 6.2 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7 डिग्री, शाजापुर के गिरवर में 7.4 डिग्री, और कटनी के करौंदी क्षेत्र में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
22 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का ताजा अनुमान के मुताबिक, 22 जनवरी को भोपाल सहित आसपास के इलाकों में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. हवा की औसत गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
प्रदेश स्तर पर अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक और गिर सकता है, जिससे ठंड दोबारा तेज हो सकती है.
इन जिलों में कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी जारी की है. सुबह और देर रात दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: मंदसौर में घर में बर्थडे पर डांस करना पड़ा भारी, पड़ोसियों ने लगाया 'मुजरा' का आरोप तो पुलिस ने भेजा जेल
ADVERTISEMENT

