MP Weather News: ठंड में लिपटा मध्य प्रदेश, पचमढ़ी सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान में गिरावट

MP Weather News: 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन अधिकतर जिलों में ठंड का असर बना रहेगा, कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.

MP Weather News
MP Weather News

न्यूज तक डेस्क

follow google news

मध्य प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड का असर लगातार बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) भोपाल के मुताबिक, 25 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सुबह के समय कई जिलों में कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

Read more!

ठंड का असर कायम

IMD के अनुसार, बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा और 25 दिसंबर को भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर है, हालांकि 27 दिसंबर के बाद पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया कमजोर सिस्टम सक्रिय हो सकता है. इसका सीधा असर मध्य प्रदेश में नहीं दिखेगा, लेकिन ठंडी हवाओं से रात का तापमान और गिर सकता है.

पचमढ़ी सबसे ठंडा, सागर सबसे गर्म

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 6.3 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.0 डिग्री और शाजापुर के गिरवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

वहीं सबसे अधिक न्यूनतम तापमान आगर में 14.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. देवास का कन्नौद और निवाड़ी का पृथ्वीपुर 14.1 डिग्री, नर्मदापुरम 13.5 डिग्री और शिवपुरी में 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ.

अधिकतम तापमान की बात करें तो सागर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा, जहां पारा 29.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. खंडवा में 29.1 डिग्री, बड़वानी के तालुन और मंदसौर में 28.9 डिग्री, गुना में 28.7 और राजगढ़ में 28.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इसके उलट सबसे कम अधिकतम तापमान सीधी में 23.0 डिग्री, सतना के चित्रकूट में 23.1 और बालाघाट के मलाजखंड में 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

इन जिलों में कोहरे की चेतावनी

25 दिसंबर की सुबह ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, शहडोल, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.

वहीं सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा पड़ सकता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है.

आगे क्या रहेगा मौसम का रुख

IMD के आउटलुक के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है. यानी क्रिसमस के बाद प्रदेश में ठंड और बढ़ सकती है.

यह भी देखें: MP के हरदा की सड़कों पर उमड़ा क्यों उमड़ा जनसैलाब? करणी सेना के आंदोलन से गरमाई एमपी की राजनीति

    follow google news