MP के पचमढ़ी-कल्याणपुर में कड़ाके की ठंड, दिन में भी शीतलहर, जानें अपने इलाके का हाल

MP Weather: 3 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश या बिजली गिरने की संभावना नहीं है. हालांकि सुबह-शाम कड़ाके की ठंड रहेगी और कई जिलों में रात का तापमान करीब 8 डिग्री तक गिर सकता है.

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update 3 January: नए साल की शुरुआत ठंड के साथ हो चुकी है और 3 जनवरी को भी मध्य प्रदेश में मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. बीते दिनों जिस तरह से सर्दी ने रफ्तार पकड़ी है, उसी सिलसिले में यह दिन भी लोगों को सुबह-शाम अच्छी खासी ठिठुरन का एहसास कराएगा.

Read more!

सुबह और रात में ज्यादा ठंड

प्रदेश के कई हिस्सों में रात का तापमान काफी नीचे चला जाएगा. खासतौर पर मुरैना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, डबरा, कोहात, अंबाह, सबलगढ़, पोरसा और लहार जैसे इलाकों में रात का पारा करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मतलब साफ है देर रात और तड़के सुबह घर से निकलने वालों को गरम कपड़ों का पूरा इंतजाम रखना होगा.

दिन में भी ठंड का असर

IMD के अनुसार 3 जनवरी को दिन के समय मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, डबरा, गोहद, अंबाह, जोरा, सबलगढ़ और पोरसा में दिन का तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. धूप जरूर निकलेगी लेकिन उसमें सर्दी की चुभन बनी रहेगी.

इस दिन अधिकतर जिलों में हवा सामान्य रहेगी. हालांकि झाबुआ और रतलाम में हवा की रफ्तार थोड़ी ज्यादा महसूस की जा सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है.

बारिश और बिजली का कोई खतरा नहीं

3 जनवरी को प्रदेश में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है. आसमान लगभग साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. बिजली गिरने या वज्रपात जैसी किसी भी तरह की चेतावनी भी इस दिन के लिए नहीं है.

ये भी पढ़े: Indore water contamination: पुलिस चौकी के शौचालय का पानी वाटर सप्लाई में घुसा, इंदौर में ... मौतों का सच सामने आया

    follow google news