MP Weather Update: मध्य प्रदेश में 6 दिसंबर 2025 को मौसम का मिजाज पूरी तरह सर्द रहने वाला है. दिसंबर की शुरुआत से ही में ठंडी हवाएं उत्तरी भारत से होते हुए राज्य में पहुंच रही हैं और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान तेजी से नीचे आ गया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की रिपोर्टों के मुताबिक मध्य प्रदेश में 5 और 6 दिसंबर को शीतलहर का असर साफ दिखाई देगा. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में रात का तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस तक आ चुका है. जबकि कुछ ऊंचे इलाकों जैसे पचमढ़ी में पारा और भी नीचे गिरा है और 6-7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. इसका असर 6 दिसंबर की सुबह और रात को सबसे ज्यादा महसूस होगा जब हवा में ठंड की तीखी चुभन देखी जाएगी.
हल्की फुल्की निकलेगी धूप
दिन का समय थोड़ी राहत दे सकता है, क्योंकि आसमान साफ रहेगा और धूप हल्की-फुल्की निकलेगी लेकिन यह धूप ठंड को खत्म करने में ज्यादा मदद नहीं करेगी. हिमालयी इलाकों में बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तरी हवा लगातार राज्य में आ रही है, जिससे तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.
दिन में भी हल्की सर्दी रहती रहेगी और जैसे ही शाम ढलेगी, हवा और ठंडी होती चली जाएगी. लोगों को सुबह और रात में बाहर निकलने पर खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, क्योंकि तेज ठंडी हवा और कम तापमान मिलकर सर्दी को और बढ़ा सकते हैं.
ग्रामीण इलाकों में बढ़ेंगी ठंड का असर
राज्य के ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में ठंड का असर और गहरा है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा चुका है, वहीं कुछ जिलों में 5-6 डिग्री तक गिरने की संभावना जताई गई है. पाला पड़ने के संकेत भी मौसम रिपोर्टों में दिख रहे हैं, जो किसानों के लिए चिंता बढ़ाने वाली बात है. जिन क्षेत्रों में सब्जियों, मसालों या तिलहन वाली फसलें लगी हैं, वहां किसानों को रात में फसलों की सुरक्षा के लिए सावधानियां बरतनी पड़ सकती हैं. पशुपालकों को भी ठंडी रातों में अपने जानवरों को सुरक्षित और गर्म जगह पर रखने की सलाह दी गई है.
बारिश की संभावना नहीं
मौसम विभाग की रिपोर्टों में यह बात साफ कही गई है कि फिलहाल बारिश या बादल छाने की संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और ठंड की असल वजह हवा की दिशा और तापमान में तेज गिरावट है. शहरों में धुंध का खास असर नहीं दिखेगा, लेकिन कुछ जगहों पर सुबह हल्की धुंध की परत नजर आ सकती है जो जल्दी ही हट जाएगी.
6 दिसंबर का दिन ठंड से भरा रहने वाला है. दिन में हल्की धूप और रात में कड़कड़ाती सर्दी. न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. सुबह और देर शाम ठंड का असर सबसे ज्यादा रहने वाला है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यही ठंड जारी रहेगी, इसलिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ाएं और खासकर बच्चों व बुज़ुर्गों को ठंड से बचाने की पूरी तैयारी रखें.
ये भी पढ़ें: MP सरकार हर दिन हेलीकॉप्टर किराए पर 21 लाख कर रही खर्च, एक घंटे का रेट 5 लाख से ज्यादा
ADVERTISEMENT

