MP में मौसम का बदला मिजाज! भोपाल, इंदौर समेत इन इलाकों में चलेंगी तेज हवाएं, बिजली गिरने का खतरा

मध्य प्रदेश में आज तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन बिजली गिरने और 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather

न्यूज तक

• 10:39 AM • 02 Aug 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल मौसम विभाग ने ये साफ कर दिया है कि इस राज्य में आज यानी 2 अगस्त को कहीं भी तेज या भारी बारिश की संभावना नहीं है.

Read more!

हालांकि, आज भी राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन ये अलर्ट तेज हवाओं और बिजली गिरने को लेकर है, न कि बारिश के लिए. 

30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्ताप से चलेंगी हवाएं

IMD की भविष्यवाणी के अनुसार शनिवार यानी 2 अगस्त को को पूरे दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि तेज बारिश का कोई सिस्टम एक्टिव नहीं है.  

हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है.

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ से ये कुछ जिले भी हैं जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है.

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मयूर और पांडुर जिलों में आज येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कैसा रहेगा आने वाले 2-3 दिनों में मौसम?

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो से तीन दिन तक भी राज्य में तेज बारिश की संभावना नहीं है. वहीं धूप और उमस जरूर परेशान कर सकती है, लेकिन भारी बारिश या बाढ़ जैसे हालात नहीं बनेंगे. हालांकि, बिजली गिरने और तेज हवाओं से सावधानी जरूरी है.

क्या करें और क्या न करें?

  • खुले में बिजली गिरने से बचें, सुरक्षित जगह पर रहें.
  • पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.
  • तेज हवा में बाहर निकलते वक्त सतर्क रहें.
  • खेतों और ऊंचे खुले मैदानों में काम कर रहे लोगों को अलर्ट रहना चाहिए.

फिलहाल एमपी में मौसम शांत है, लेकिन हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना को नजरअंदाज न करें. मौसम विभाग की चेतावनी पर ध्यान दें और सुरक्षा का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: वकील साहब ने खरीदी वॉशिंग मशीन, फिर एक गलती से उड़ गए 98 हजार रुपये, तब समझ आया पूरा मामला

    follow google news