MP Weather Update, 8 December: मध्य प्रदेश में 14 दिन की राहत के बाद सर्द हवाओं ने ऐसा रुख बदला कि पूरा राज्य कंपकंपा उठा. उत्तर भारत में हुई बर्फबारी का असर अब सीधे एमपी के कई इलाकों में दिखने लगा है. IMD की मानें तो सोमवार यानी 8 दिसंबर की सुबह प्रदेश के ज्यादातर शहर सर्द धुंध और तेज ठंडी हवा के साथ जागेंगे.
ADVERTISEMENT
भोपाल में पारा 7 डिग्री तक लुढ़क सकता है, जबकि इंदौर और ग्वालियर का तापमान भी 8 डिग्री भी पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने साफ चेतावनी दी है अगले दो दिन तक ठंड की लहर यहीं टिके रहने वाली हैय खास तौर पर भोपाल, सीहोर और राजगढ़ में शीतलहर का रंग और गाढ़ा दिखेगा. राज्य का इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी तो जैसे सर्दी का घर बन गया हो.
7 दिसंबर यानी रविवार रात का तापमान 5.4 डिग्री पर जा पहुंच गया था. कई जिलों जैसे राजगढ़, शहडोल, सीहोर, शाजापुर में लोगों ने बीती रात पारा गिरने के साथ हवा में चुभन तक महसूस की. ठंडी हवाओं की यह लहर ऐसे ही नहीं आई. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ी है और उसी की सिहरन अब मध्य प्रदेश तक पहुंच गई है. दो दिनों से लगातार चल रही इन हवाओं ने न सिर्फ रातें ठंडी की हैं बल्कि दिन को भी ठिठुरन भरा बना दिया है.
26 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे
IMD की मानें तो 7 दिसंबर को 26 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है. यह अपने आप में बताता है कि ठंड इस बार कितनी गंभीर है. शहडोल का कल्याणपुर सबसे ठंडा रहा जहां पारा 4 डिग्री तक गिर गया. उधर उमरिया, रीवा, मंडला, सागर, सीधी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी जैसे लगभग आधे राज्य ने पारे की इस अचानक गिरावट का असर महसूस किया.
सोमवार यानी 8 नवंबर को मौसम का मूड बदला हुआ रहेगा. सुबह की हवा तेज, सूरज की रोशनी हल्की और दिनभर में कंपकंपी का अहसास जारी रह सकता है. भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, सिवनी और शहडोल के लोग खासकर ज्यादा ठिठुरन झेलने वाले हैं.
कुल मिलाकर 8 दिसंबर की सुबह ठंड अपने पूरे तेवर में होगी. हवा में ऐसी सर्दी घुली रहेगी कि बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल गर्मी की वापसी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही.
ADVERTISEMENT

