MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड, 16 दिसंबर को घना कोहरा और शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

मध्यप्रदेश में ठंड का असर तेज हो गया है. 16 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. भोपाल सहित कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है.

MP weather today
MP weather today

आकांक्षा ठाकुर

follow google news

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दिसंबर की ठंड अब तेजी से असर दिखा रही है. रात के तापमान में गिरावट के साथ कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार 16 दिसंबर को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सुबह के समय कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

Read more!

16 दिसंबर को कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा, हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंड का अहसास बना रहेगा.

शीतलहर का प्रभाव कहां ज्यादा

पिछले 24 घंटों में भोपाल जिले में शीतलहर का असर दर्ज किया गया है. न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. इंदौर और रीवा संभाग के कुछ जिलों में भी रातें ठंडी बनी हुई हैं, जबकि बाकी संभागों में तापमान लगभग सामान्य के आसपास रहा.

सबसे ठंडे जिले और शहर

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगढ़ और पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में करीब 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल और शहडोल के कल्याणपुर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान लगभग 5.8 डिग्री, इंदौर में 6.6 डिग्री और उमरिया में करीब 7 डिग्री सेल्सियस रहा.

कहां रहा सबसे ज्यादा तापमान

दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान उज्जैन में करीब 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद नर्मदापुरम में लगभग 29.4 डिग्री, खरगोन में 29.2 डिग्री और खंडवा में 29.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. यानी दिन में हल्की गर्मी और रात में तेज ठंड का अंतर साफ महसूस किया जा रहा है.

घने कोहरे का अलर्ट, इन जिलों में सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने 16 दिसंबर को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सीधी, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में कहीं-कहीं अति घने कोहरे की चेतावनी दी है. दतिया, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में घना कोहरा छा सकता है.
वहीं भोपाल, विदिशा, शिवपुरी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, दमोह और सागर में मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है.

यातायात और आम लोगों के लिए सलाह

घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है. इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. लोगों को सलाह दी गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और वाहन चलाते समय फॉग लैंप या लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनना जरूरी है.

आगे कैसा रहेगा मौसम का रुख

मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से 17 दिसंबर के बाद उत्तर भारत में हल्की हलचल हो सकती है, लेकिन मध्यप्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: ‘तुम्हारा बेटा रेप केस में फंसा है’, MP में 3 साल के बच्चे के पिता को आया ठग का कॉल...कॉन्स्टेबल ने गजब तरीके से सिचुएशन संभाली

    follow google news