MP Weather Update: शीतलहर की चपेट में मध्य प्रदेश, 6 जिलों में यलो अलर्ट, जानें 11 दिसंबर का वेदर रिपोर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप तेज हो गया है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 11 दिसंबर को भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कड़ाके की ठंड, तेज सर्द हवाओं और शुष्क मौसम का दौर जारी रहेगा.

MP Weather Update
MP Weather Update

सौरव कुमार

follow google news

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश में ठंड ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के कई जिलों में शीतलहर और तेज सर्द हवाओं का असर तेजी से बढ़ा है. सुबह और रात के समय ठंड इतनी कड़ाके की है कि कई जगह न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक रोज की तरह आज भी पूरे मध्य प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट है और कंपकंपी वाली ठंड लोगों को परेशान करेगी. वहीं 6 जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. आइए विस्तार से जानते हैं आज के मौसम का पूरा हाल.

Read more!

इन 6 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर यानी आज राज्य के 6 जिले भोपल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, इंदौर और शाजापुर के लिए यलो अलर्ट जारी किए गए है. इन जिलों में सुबह से लेकर शाम तक शीत लहर चलने की संभावना है. इन इलाकों में धूप नहीं निकलने की भी बात सामने आ रही है. 6 जिलों के अलावा पूरे मध्य प्रदेश में ठंड का असर लगातार जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार यह मौसम अभी कुछ दिनों और परेशान कर सकता है.

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम?

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और कहीं भी बारिश नहीं हुई. इंदौर जिले में सीवियर कोल्ड वेव की स्थिति देखने को मिली, जबकि भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शाजापुर और शहडोल समेत कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा. अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ, हालांकि इंदौर में दिन का तापमान सामान्य से करीब 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. 

वहीं न्यूनतम तापमान कई जिलों में सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज किया गया. पूरे राज्य में सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस शहडोल जिले के कल्यानपुर में रिकॉर्ड किया गया, जबकि नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

आने वाले 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश के मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से नीचे ही बना रहेगा, जिससे ठंड का असर जारी रहेगा. 13 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, लेकिन इसका प्रभाव राज्य में बारिश के रूप में देखने को नहीं मिलेगा. दिन का अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहेगा. कुल मिलाकर पूरे हफ्ते मौसम शुष्क रहेगा और कड़ाके की ठंड का दौर जारी रह सकता है.

यह खबर भी पढ़ें: रतलाम: प्रेमिका के पीछे दौड़ते हुए फूट-फूटकर रोया प्रेमी, कहता रहा अलग मत करो पर किसी ने एक न सुनी, Video वायरल

    follow google news