रतलाम: प्रेमिका के पीछे दौड़ते हुए फूट-फूटकर रोया प्रेमी, कहता रहा अलग मत करो पर किसी ने एक न सुनी, Video वायरल
Ratlam premi premika Viral video: मध्य प्रदेश के रतलाम में कलेक्ट्रेट में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब एक प्रेमी-प्रेमिका को एक दूसरे से अलग किया गया. उन्होंने मंदिर में शादी कर ली थी अवैध करार दे दिया गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक प्रेमी-प्रेमिका को अलग किया जा रहा है. प्रेमी चीख-चिल्ला रहा है- प्लीज अलग मत करो. प्रेमिका भी रो रही पर सुनने वाला कोई नहीं है. रतलाम के कलेक्ट्रेट में प्रेमी-प्रेमिका का ये हाई वोल्टेज ड्रामा अब सोशल मीडिया पर है. कुछ इनके प्यार के खिलाफ खड़े लोगों को कोस भी रहे हैं पर पूरी कहानी कुछ और ही है. फिल्मी सीन सा दिखने वाला ये मामला गुमशुदगी और विवाह की उम्र की बाधाओं के बीच प्रेमी-प्रेमिका के बिछड़ने की कहानी बयां करता है.
रतलाम का कलेक्टर कार्यालय उस वक्त फिल्मी सीन में तब्दील हो गया जब यहां पर एक प्रेमी युगल जोड़ा भागता हुआ दिखाई दिया. जब उनको पकड़ने की कोशिश की तो प्रेमी बेसुध हो गया. चीखता-चिल्लाता अपनी प्रेमिका से दूर ना करने की गुहार लगाता रहा. प्रेमी इस कदर बेसुध हुआ कि उसको आखिरकार अस्पताल पहुंचाना पड़ा. दरअसल रतलाम कलेक्टेट में प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुछ दिनों पहले ही थाने में लिखवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश की और युवती और युवक को पकड़ लिया.
दोनों ने 2 दिसंबर को कर ली शादी
आपको बता दें कि युवक-युवती ने 2 दिसंबर को मंदिर में शादी कर ली है. हालांकि इस शादी में एक कानूनी पेंच है. युवक की उम्र अभी 19 साल है और भारत में शादी की वैध उम्र है लड़कों के लिए 21 साल है. ऐसे में इनको कानूनन अलग करने का फैसला लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
कैसे दूर कर दूं सर.... इसको दूर मत करो सर... अपनी प्रेमिका से जुदा होने के गम में प्रेमी अपना आपा खो बैठा. अपर कलेक्टर कोर्ट में ही बवाल मच गया. नादान 19 साल के प्रेमी ने अपनी 19 साल की ही प्रेमिका को पाने के लिए जमकर बवाल काट दिया. आपको बता दें कि इस पूरे मामले में जहां युवती को उज्जैन में नारी निकेतन भेज दिया गया है, वहीं प्रेमी ने रो-रो कर इस कदर बुरा हाल कर लिया कि उसको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
लड़की से बंद कमरे में की गई बात फिर...
लड़की को वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया. फिर उसे बंद कमरे में सुना गया. दावा किया जा रहा है कि लड़की अब लड़के के साथ नहीं जाना चाह रही है. उसे आश्रय स्थल उज्जैन भेजने के लिए पत्र जारी किया है.
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि रतलाम के सुभाष नगर के रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने हाल ही में अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका के साथ लव मैरिज कर ली. युवती के घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों को ढूंढकर अपर कलेक्टर के कोर्ट में पेश किया, जहां प्रेमी की उम्र महज 19 साल निकली. जिसके बाद अपर कलेक्टर ने शादी पर ही सवाल खड़े कर दिए. जिससे नाराज होकर प्रेमी ने बवाल काट दिया. आपको बता दें कि प्रेमी जो है वह सबके सामने हाथ जोड़कर रोता बिलखता रहा. बस यही गुहार लगाता रहा कि उसे उसकी प्रेमिका से अलग ना किया जाए.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें:










