शनिवार यानी 2 अगस्त को एमपी के नर्मदापुरम, सागर, छतरपुर, गुना, टीकमगढ़, सतना, सीधी और उमरिया में लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश टीकमगढ़ में दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
हालांकि कुछ शहरों में मौसम साफ बना रहा. आज की बात करें तो 3 अगस्त को मौसम विभाग ने कुछ घंटे के लिए रीवा और शहडोल संभाग में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में जमकर बारिश देखने को मिल रही है. इस दौरान श्योपुर, शिवपुरी, गुना और रायसेन में तेज बारिश के चलते नदी नाले डूब गए.
1 महीने में 56% प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड
मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में पिछले महीने यानी 1 जून से लेकर अब तक औसत से लगभग 52 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश में 56% ज्यादा और पश्चिम मध्य प्रदेश में 49% प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड हुई.
आईएमडी के अनुसार फिलहाल एमपी के उपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रक एक्टिव हैं. इस दौरान आने वाले 24 घंटे के बाद सिस्टम का कई जिलों में तेज बारिश के तौर पर देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटे में प्रदेश के ग्वालियर चंबल और सागर संभाग के जिलों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं अन्य जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडोरी, बालाघाट और पन्ना में वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, भोपाल विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 'जबरदस्ती पकड़कर पीटा...बाहर निकला' बागेश्वर धाम में महिलाओं के साथ क्या हुआ? सामने आई सच्चाई
ADVERTISEMENT