MP Weather Update: मध्य प्रदेश में टूटने वाले हैं ठंड के सारे रिकॉर्ड! मकर संक्रांति पर कई जिलों में तापमान 3 डिग्री तक गिरने का अनुमान

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जनवरी 2026 की ठंड पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मकर संक्रांति के दिन कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिरने का अनुमान है. मौसम विभाग ने शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जानिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश का ताजा मौसम अपडेट, कोहरे की स्थिति और आगे का पूर्वानुमान.

MP weather update
MP weather update

आकांक्षा ठाकुर

follow google news

मध्य प्रदेश में जनवरी की ठंड इस बार इतिहास रचती नजर आ रही है. प्रदेश में शीत लहर का असर लगातार तेज होता जा रहा है और मौसम विभाग का मानना है कि जनवरी 2026 पिछले 10 सालों की सबसे ठंडी जनवरी साबित हो सकती है. कड़ाके की ठंड, गिरता तापमान और कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए एक बार फिर शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, खासतौर पर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों के लिए. 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन भी प्रदेश में ठंड से राहत मिलने के आसार बेहद कम हैं.

Read more!

पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटों की बात करें तो मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रात का तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया. राजधानी भोपाल में भी न्यूनतम तापमान लगातार गिरता हुआ नजर आ रहा है, जिससे लोगों को रात के समय जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा. दिन में भी शीत लहर का असर साफ नजर आया और ठंडी हवाओं ने तापमान को नीचे बनाए रखा. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं की वजह से पूरे प्रदेश में ठंड का दायरा बढ़ गया है.

14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी को मध्य प्रदेश में मौसम अधिकतर साफ रहेगा। दिन के समय कुछ इलाकों में हल्की धूप देखने को मिल सकती है, लेकिन इससे ठंड से कोई खास राहत नहीं मिलेगी. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और रीवा जैसे बड़े शहरों में दिन के वक्त धूप खिलने की संभावना है, हालांकि तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा. दिन का अधिकतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिरने का अनुमान है. 

कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना बनी हुई है. खासतौर पर ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और टीकमगढ़ जैसे उत्तरी जिलों में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. कुछ इलाकों में घना कोहरा पड़ने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है, यहां तक कि कुछ जगहों पर जीरो विजिबिलिटी की स्थिति भी बन सकती है.

आने वाले दिनों का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 15 जनवरी तक प्रदेश में ठंड का यही पैटर्न बना रहेगा. शीत लहर का प्रभाव उत्तरी, मध्य और दक्षिणी मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा. हालांकि 15 जनवरी के बाद मौसम में हल्का बदलाव संभव है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, जिससे लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है. लेकिन जनवरी के अंत तक ठंड से पूरी तरह निजात मिलने के संकेत नहीं हैं.

यह खबर भी पढ़ें: भोपाल पुलिस बनाती रह गई 'Reel', असली 'Real' डकैत रहमान दे गया चकमा! गुजरात पुलिस ने दबोचा

    follow google news