MP Weather Update: 26 नवंबर को मध्य प्रदेश में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. पिछले कुछ दिनों की ठंडी सुबहों और हल्की गर्म दोपहरी के बीच आज तापमान लगभग स्थिर रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन न तो ठंड बहुत ज्यादा महसूस होगी और न ही धूप से गर्मी जैसा असर देखने को मिलेगा.
ADVERTISEMENT
दिन के समय अधिकतम तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में न्यूनतम तापमान लगभग 14 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सुबह के समय हल्की ठंड और कहीं-कहीं हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. दोपहर तक धूप खिली रहेगी, जिससे मौसम थोड़ा गर्म महसूस होगा. शाम को तापमान फिर धीमे-धीमे गिरने लगेगा और रात हल्की ठंड के साथ बीतेगी.
हल्की हवा चलेगी
हवा की रफ्तार हल्की रहने की संभावना है, इसलिए तेज हवा या किसी तूफानी गतिविधि के आसार नहीं हैं. हवा में नमी का स्तर भी सामान्य रहेगा. न तो मौसम बहुत ज्यादा सूखा होगा और न ही ज्यादा नमी महसूस होगी.
नवंबर के शुरुआती दिनों में कई स्थानों पर रात के तापमान में तेज गिरावट देखी गई थी जहां पारा 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे तक पहुंच गया था. अब तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है और दिन व रात के तापमान का अंतर भी कुछ कम हुआ है. इससे साफ समझ आता है कि सर्दी धीरे-धीरे दस्तक दे रही है, लेकिन अभी अपने चरम पर नहीं पहुंची है. यह मौसम बदलते मौसम के संक्रमण काल का संकेत है.
इस तरह 26 नवंबर को मध्य प्रदेश का मौसम आरामदायक रहेगा. सुबह और रात के समय हल्के गर्म कपड़े पर्याप्त रहेंगे. धूप का आनंद लिया जा सकेगा, लेकिन बदलते मौसम के कारण सर्दी-जुकाम से सावधान रहना जरूरी है. कुल मिलाकर यह दिन सुहाने सर्द मौसम की शुरुआत की ओर इशारा करेगा, जिसमें न ज्यादा ठंड महसूस होगी और न ही गर्मी परेशान करेगी.
ये भी पढ़ें: 'आरक्षण तब तक....ब्राह्मण बेटी दान न कर दे', IAS संतोष वर्मा के बयान पर भड़का ब्राह्मण समाज तो बोले- माफी चाहता हूं
ADVERTISEMENT

