मध्यप्रदेश में ठंड अब अपने पूरे रंग में नजर आने लगी है. दिसंबर के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा हो गया है कि सुबह घर से निकलना लोगों के लिए चुनौती बनता जा रहा है. 21 दिसंबर को जहां प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा देखने को मिला, वहीं 22 दिसंबर को भी मौसम कुछ ऐसा ही बना रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
21 दिसंबर को कैसा रहा मौसम
बीते दिन यानी 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा. खासकर ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. सड़कों पर वाहन धीमी रफ्तार से चलते नजर आए. रात का तापमान कई जिलों में सामान्य से नीचे चला गया. उमरिया में न्यूनतम तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बनी रही.
22 दिसंबर को कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि सुबह और देर रात कोहरे का असर बना रहेगा. उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.
तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं हैं. रातें ठंडी बनी रहेंगी और दिन में हल्की धूप से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. ठंडी हवाओं के चलते लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल किसी नए पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश पर नहीं दिख रहा है, इसलिए अगले एक-दो दिन तक मौसम इसी तरह बना रह सकता है.
लोगों को बरतनी होगी सावधानी
कोहरे और ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. सुबह के वक्त गाड़ियो को चलाते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और जरूरत न हो तो जल्दी निकलने से बचें. बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को खास ध्यान रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: MP के हरदा की सड़कों पर उमड़ा क्यों उमड़ा जनसैलाब? करणी सेना के आंदोलन से गरमाई एमपी की राजनीति
ADVERTISEMENT

