MP Weather Update: MP में 13 जिलों में ऑरेंज और 6 में येलो अलर्ट जारी, कोहरे की चादर में लिपटा प्रदेश, भीषण ठंड की चेतावनी

MP Weather Update: 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश में ठंड और कोहरे का असर बना रहेगा, सुबह और रात के समय कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि दिन में हल्की धूप से थोड़ी राहत मिल सकती है.

MP weather today
MP weather today

न्यूज तक डेस्क

follow google news

भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में 21 दिसंबर को मौसम ठंडा बना रहेगा. राज्य के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने खासतौर पर चेतावनी दी है कि 21 दिसंबर की सुबह तक मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Read more!

तापमान में खास बदलाव नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.

कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

21 दिसंबर की सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में दृश्यता काफी कम रह सकती है. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सुबह के समय सावधानी बरतने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. खासकर हाईवे और खुले इलाकों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है .

दिन में हल्की राहत, लेकिन ठंड बनी रहेगी

दिन चढ़ने के साथ कोहरा धीरे-धीरे छंट सकता है और धूप निकलने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. हालांकि रात होते ही फिर से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी है और गर्म कपड़े पहनने की अपील की है.

कैसा रहा 20 दिसंबर का मौसम

20 दिसंबर 2025 को मध्यप्रदेश में मौसम काफी ठंडा और कोहरे वाला रहा. सुबह-सुबह राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई और सड़क, रेलवे और हवाई यात्रा पर असर देखने को मिला. कई जिलों में न्यूनतम तापमान लगभग 4-7°C के आसपास दर्ज किया गया, खासकर उत्तरी हिस्सों में ठंड का प्रकोप बढ़ा हुआ था. मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की थी और दिनभर सामान्य से ठंडा मौसम बना रहा.

ये भी पढ़ें: Viral Video : मध्यप्रदेश में ताश की पत्तों की तरह अचानक जमीन पर बिखर गया 3 मंजिला मकान, मचा हड़कंप

    follow google news