MP Weather Update 26 January: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राज्य के कई जिलों में बारिश, मावट और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.
ADVERTISEMENT
26 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
IMD के मुताबिक 26 जनवरी को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. विशेष रूप से ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शिवपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे जिलों में घने बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है.
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर संभाग में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है लेकिन दिनभर बादल छाए रहने से धूप की तीव्रता कम रहेगी और ठंड का अहसास बना रहेगा.
आने वाले दिनों में और बढ़ेगी हलचल
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 26 जनवरी की रात से मौसम में और ज्यादा बदलाव आएगा. 27 और 28 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और मावट गिरने के आसार हैं.
इन जिलों में अलर्ट
IMD के अनुसार ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा और सतना में आज घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं 27-28 जनवरी को नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, राजगढ़ और सागर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: क्या है रीजनल कांग्रेस? दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने क्यों उठाई इसे बनाने की मांग, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT

