MP Weather Update: 21 जनवरी को कैसा रहेगा MP का मिजाज? IMD ने जारी की जिलों की वेदर रिपोर्ट, जानें क्या कहता है पूर्वानुमान

MP Weather Update: IMD के अनुसार 21 जनवरी को मध्य प्रदेश में न बारिश का अलर्ट है और न ही शीतलहर की चेतावनी, जिससे ठंड के धीरे-धीरे विदा होने के संकेत मिल रहे हैं. तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, दिन में धूप रहेगी और सिर्फ कुछ इलाकों में सुबह हल्का कोहरा दिख सकता है.

MP Weather News
MP Weather News

न्यूज तक डेस्क

follow google news

MP Weather Update: क्या मध्य प्रदेश से अब ठंड की विदाई होने वाली है? मौसम विभाग के ताजा संकेतों ने कुछ ऐसी ही सुगबुगाहट छेड़ दी है. 21 जनवरी यानी आज के लिए IMD ने जो रिपोर्ट जारी की है उसमें न तो बारिश का डर है और न ही शीतलहर का अलर्ट. ऐसा लग रहा है मानों प्रदेश में ठंड की विदाई हो रही है और सूरज अपनी चमक बिखेरने को तैयार है. 

Read more!

IMD के 'सब-डिवीजनल वार्निंग' चार्ट के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश (भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर आदि) और पूर्वी मध्य प्रदेश (जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल आदि) दोनों ही क्षेत्रों के लिए 21 जनवरी को "कोई चेतावनी नहीं" जारी की गई है.

2-3 डिग्री बढ़ेगा तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. इसका मतलब है कि कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ अलग-थलग हिस्सों (जैसे ग्वालियर और चंबल संभाग) में सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध देखी जा सकती है लेकिन घने कोहरे की चेतावनी नहीं है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर भी ठंड नहीं 

हालांकि एक नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू करेगा, लेकिन इसका सीधा असर मध्य प्रदेश में 22 या 23 जनवरी के बाद ही दिखने की संभावना है. 

जिलों का संभावित हाल

  • भोपाल और इंदौर: आज यहां धूप खिली रहेगी और मौसम सुहावना रहेगा. न्यूनतम तापमान 12°C से 14°C के बीच रहने का अनुमान है.
  • ग्वालियर और रीवा: इन क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन दिन के तापमान में सुधार होगा.
  • जबलपुर: आसमान साफ रहने की संभावना है और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: झाबुआ में बड़ा हादसा! बीच हवा में टूटकर गिरा छात्राओं से भरा नाव वाला झूला, मची चीख-पुकार; देखें VIDEO

    follow google news