MP Weather Update: 17 दिसंबर को कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का मौसम? घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए अपने इलाके का हाल

17 दिसंबर को मध्य प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का असर बना रहेगा, खासकर ग्वालियर-चंबल और उत्तर-पूर्वी जिलों में अलर्ट जारी है. पश्चिमी विक्षोभ और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट होगी, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है.

MP में आज का मौसम
MP में आज का मौसम

न्यूज तक डेस्क

follow google news

मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. पहाड़ी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं, एक्टिव जेट स्ट्रीम और पश्चिमी विक्षोभ के असर से 17 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग ने इसे लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है.

Read more!

14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, चंबल संभाग और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश के करीब 14 जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है. कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 50 मीटर तक पहुंच गई है, जिससे वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

ठंड का असर और बढ़ेगा

17 दिसंबर की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर साफ दिखेगा. ऊपरी वायुमंडल में तेज रफ्तार से बह रही जेट स्ट्रीम ठंडी हवाओं को और मजबूत करेगी. इसके चलते रात के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. दिन में हल्की धूप जरूर निकलेगी, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा.

सबसे ठंडा रहा पंचमढ़ी

पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पंचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजगढ़, बेतूल, उमरिया, रायसेन, रीवा और मलाजखंड जैसे इलाकों में भी तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहा. भोपाल और इंदौर में ठंड के साथ दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

बड़े शहरों का हाल

  • भोपाल: सुबह-शाम ठंड, हल्का कोहरा, दिन में तापमान 24–25 डिग्री के आसपास
  • इंदौर: रात में ठिठुरन, दिन में हल्की राहत
  • ग्वालियर: घना कोहरा, ठंड का ज्यादा असर
  • जबलपुर और सागर: हल्के से मध्यम कोहरे के साथ ठंड

आगे क्या रहेगा मौसम?

अगले 48 घंटों तक मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. कहीं-कहीं बादल छाने और ठंडी हवाओं के कारण ठंड और बढ़ने के आसार हैं. 17 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा, ठंड और सतर्कता का दिन रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: नहीं चाहिए थी बेटी, जिंदा कमोड में फ्लश कर दिया... टॉयलेट तोड़कर 8 घंटे की मशक्कत से बाहर निकाला शव

    follow google news