MP: पिकनिक मनाने गया युवक नदी में डूबा, चप्पल निकालने के चक्कर में गंवाई जान, वीडियो हुआ वायरल

सिवनी में पिकनिक पर गए एक 20 वर्षीय युवक की नदी में चप्पल निकालते समय डूबने से मौत हो गई. घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया, और बाद में उसका शव बरामद कर लिया गया.

MP Viral Video
MP Viral Video

न्यूज तक

• 02:52 PM • 21 Jul 2025

follow google news

मध्य प्रदेश के सिवनी में एक दुखद घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक 20 वर्षीय युवर पिकनिक मनाने पहुंचा था, इस दौरान नदी में उसका चप्पल गिर गई और उसे निकालते की कोशिश में वह खुद डूब गया और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना लाइव वीडियो में कैद हो गई, जिसमें युवक चप्पल बचाने की कोशिश में अपना संतुलन खो देता है और नदी के तेज बहाव में बह जाता है.

Read more!

परेवा खोह पिकनिक स्पॉट पर हादसा

आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि आयुष नाम का 20 वर्षीय युवक अपने पांच दोस्तों के साथ सोमवार को पिकनिक स्पॉट परेवा खोह गया था. पिकनिक के दौरान आयुष की चप्पल नदी में गिर गई। वीडियो में दिख रहा है कि आयुष एक लकड़ी की मदद से अपनी चप्पल निकालने की कोशिश कर रहा है. चप्पल को बहने से रोकने की हड़बड़ी में वह आगे बढ़ता जाता है और इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है, जिससे वह नदी में गिरकर बह जाता है.

बचाव दल ने बरामद किया शव

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और परिजन पहुंच गए थे. बचाव दल ने आज (मंगलवार) आयुष का शव बरामद कर लिया है. इस घटना ने एक बार फिर पिकनिक स्थलों पर सावधानी बरतने और नदी-तालाबों के किनारे सतर्क रहने की अहमियत को उजागर किया है.

ये भी पढ़ें: पढ़ रही थीं बच्चियां, सिर पर आ गिरा छत का प्लास्टर! MP के सरकारी स्कूल का वीडियो देख दहल जाएगा दिल

    follow google newsfollow whatsapp