मध्य प्रदेश के सिवनी में एक दुखद घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक 20 वर्षीय युवर पिकनिक मनाने पहुंचा था, इस दौरान नदी में उसका चप्पल गिर गई और उसे निकालते की कोशिश में वह खुद डूब गया और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना लाइव वीडियो में कैद हो गई, जिसमें युवक चप्पल बचाने की कोशिश में अपना संतुलन खो देता है और नदी के तेज बहाव में बह जाता है.
ADVERTISEMENT
परेवा खोह पिकनिक स्पॉट पर हादसा
आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि आयुष नाम का 20 वर्षीय युवक अपने पांच दोस्तों के साथ सोमवार को पिकनिक स्पॉट परेवा खोह गया था. पिकनिक के दौरान आयुष की चप्पल नदी में गिर गई। वीडियो में दिख रहा है कि आयुष एक लकड़ी की मदद से अपनी चप्पल निकालने की कोशिश कर रहा है. चप्पल को बहने से रोकने की हड़बड़ी में वह आगे बढ़ता जाता है और इसी दौरान उसका पैर फिसल जाता है, जिससे वह नदी में गिरकर बह जाता है.
बचाव दल ने बरामद किया शव
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और परिजन पहुंच गए थे. बचाव दल ने आज (मंगलवार) आयुष का शव बरामद कर लिया है. इस घटना ने एक बार फिर पिकनिक स्थलों पर सावधानी बरतने और नदी-तालाबों के किनारे सतर्क रहने की अहमियत को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें: पढ़ रही थीं बच्चियां, सिर पर आ गिरा छत का प्लास्टर! MP के सरकारी स्कूल का वीडियो देख दहल जाएगा दिल
ADVERTISEMENT